scriptएमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 अधिकारियों को हटाकर किया इधर से उधर | 18 officers removed from MP and shifted from here to there | Patrika News
भोपाल

एमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 अधिकारियों को हटाकर किया इधर से उधर

MP News- मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है।

भोपालJul 28, 2025 / 09:44 pm

deepak deewan

18 officers removed from MP and shifted from here to there

18 officers removed from MP and shifted from here to there

MP News- मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य के 18 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। गृह विभाग ने प्रदेश के IPS आइपीएस अधिकारियों और राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों की नई पोस्टिंग की है। ये सभी वे अधिकारी हैं जिन्होंने अपना प्रोबेशनरी पीरियड पूरा कर लिया है। पुलिस विभाग में प्रशासनिक दृष्टि से इसे अहम बदलाव माना जा रहा है।
राज्य सरकार ने प्रोबेशनरी पीरियड पूरा होने के बाद कुल 18 IPS और राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों की नई पोस्टिंग कर दी है। गृह विभाग ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

10 प्रोबेशनर आइपीएस के तबादले

पुलिस महकमे में तबादलों का दौर लगातार जारी है। सोमवार को गृह विभाग ने 10 प्रोबेशनर आइपीएस और 8 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इसमें 5 से ज्यादा प्रोबेशनर आइपीएस को एएसपी से एसडीओपी बनाया गया है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा सहित कई जिलों के पुलिस अधिकारी इधर से उधर किए गए है।
अधिकारी- वर्तमान पदस्थापना- नई पदस्थापना

आयुष जाखड़- एएसपी, धार- एसडीओपी करैरा, शिवपुरी

गौरव पाण्डेय- एएसपी, रीवा- एसडीओपी, सिंगरौली

मिनी शुक्ला- एएसपी, उज्जैन- एसडीओपी, राजगढ़

राजकृष्णा- एएसपी, सागर- एसडीओपी, सबलगढ़

सुजावल जग्गा-एएसपी, देवास- नगर पुलिस अधीक्षक, धार
आदित्य सिघारिया- एएसपी, इंदौर- एसडीओपी, सिहोरा

मनस्वी शर्मा- एएसपी, भोपाल- एसडीओपी त्योंथर, रीवा

मनीष भारद्वाज- एएसपी, सतना- सहायक पुलिस आयुक्त, भोपाल

विक्रम अहिरवार- एएसपी, रतलाम- नगर पुलिस अधीक्षक, नागदा

जेंडेन लिंगजर्पा-एएसपी,, ग्वालियर- एसडीओपी, महिदपुर
कृष्ण कुमार पाण्डेय- एसडीओपी, सिंगरौली- एसडीओपी, निवाड़ी
रवींद्र वास्कले- नगर पुलिस अधीक्षक, धार- एसडीओपी, अटेर

पारूल शर्मा-एसडीओपी, सिहोरा- उप पुलिस अधिक्षक, अजाक, कटनी

सुनील कुमार वरकडे- एसडीओपी, महिदपुर- उप पुलिस अधीक्षक, अजाक, छिंदवाड़ा
शैलजा पटवा- सहायक पुलिस आयुक्त, इंदौर- उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस, इंदौर

उदित मिश्रा- एसडीओपी, त्योंथर- उप पुलिस अधीक्षक, अजाक, रीवा

राघवेंद्र द्ववेदी- कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक, शहडोल- कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक, अजाक, उमरिया
शिवनारायण मुकाती- कार्यवाहक एसडीओपी, शिवपुरी- कार्यवालक, सहायक उप पुलिस अधीक्षक, अजाक, भोपाल

grah vibhag

नए नवेले अधिकारियों को अहम दायित्व

प्रशासनिक नजरिए से ये महत्वपूर्ण फेरबदल है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक बेहतरी के लिए नए नवेले अधिकारियों को अहम दायित्व दे दिए गए हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 अधिकारियों को हटाकर किया इधर से उधर

ट्रेंडिंग वीडियो