120 रुपए का एक लड्डू पड़ा भारी
मध्य प्रदेश डिंडौरी की जिला पंचायत में अफसरशाही का फायदा उठाना समनापुर जनपद पंचायत ग्राम पंचायत सचिव को भारी पड़ गया। पत्रिका में 22 जुलाई को प्रकाशित खबर- ‘ 12 लड्डू मंगवाए, एक लड्डू 120 रुपए का, किसने खाया और कहां… किसी को पता नहीं’ खबर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच का आदेश दे दिया। जांच में दोषी पाए जाने के बाद अण्डई ग्राम पंचायत, समनापुर जनपद पंचायत सचिव प्रेम सिंह मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए।

निलंबन आदेश की कॉपी में पत्रिका की खबर का उल्लेख
बता दें कि जिला पंचायत की ओर से जारी निलंबन आदेश में पत्रिका में 22 जुलाई को प्रकाशित खबर ‘भाजपा अध्यक्ष के नाम से लगाया फर्जी बिल’ के बाद मामले की जांच की गई। मामले की जांच पंचायत समन्वय अधिकारी अभिनंदन पूषाम को सौंपी गई थी। समन्वय अधिकारी द्वारा जांच पूरी होने के बाद पेश की रिपोर्ट में सामने आया है कि ग्राम पंचायत मझियाखार, जनपद पंचायत बजाग सचिव सीता सिंह गौतम ने भाजपा जिला अध्यक्ष के आगमन के नाम पर 2500 रुपए की राशि वाहन किराया साहू ट्रांसपोर्ट मझियाखार को भुगतान किया। इसे सरकारी राशि का अपव्यय माना जाकर प्रतिवेदन किया गया है।