scriptमंत्री विजय शाह ने पोस्ट किया नया वीडियो, जानिए कर्नल सोफिया मामले में क्या दी सफाई | Minister Vijay Shah posted a new video and clarified in the Colonel Sophia case | Patrika News
भोपाल

मंत्री विजय शाह ने पोस्ट किया नया वीडियो, जानिए कर्नल सोफिया मामले में क्या दी सफाई

Minister Vijay Shah – कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी के मामले में घिरे एमपी के मंत्री विजय शाह ने एक बार फिर माफी मांगी है।

भोपालMay 23, 2025 / 06:04 pm

deepak deewan

Minister Vijay Shah posted a new video and clarified in the Colonel Sophia case

Minister Vijay Shah posted a new video and clarified in the Colonel Sophia case

Minister Vijay Shah – कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी के मामले में घिरे एमपी के मंत्री विजय शाह ने एक बार फिर माफी मांगी है। उन्होंने नया वीडियो जारी कर मामले में सफाई दी। विजय शाह ने अपने बयान को भाषायी भूल करार दिया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर भी वीडियो जारी करते हुए लिखा-
जयहिन्द,

पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूं, मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है।
मेरे द्वारा कहे गये शब्दों से समुदाय, धर्म, देशवासियों को दुख पहुंचा है, यह मेरी भाषाई भूल थी।

पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मन दुखी और विचलित था

मंत्री विजय शाह ने नए वीडियो में कहा है कि पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मन दुखी और विचलित था…मेरे द्वारा कहे गए शब्दों से समुदाय, धर्म और देशवासियों को दुख पहुंचा है… लेकिन यह मेरी भाषाई भूल थी… मैं किसी धर्म जाति या समुदाय को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था। अंत में उन्होंने पुन: हाथ जोड़कर देशवासियों से अपने बयान पर माफी मांगी है।

जनजातीय मंत्री विजय शाह ने अपने वीडियो के साथ पत्र भी पोस्ट किया है। पत्र में लिखा है-

जय हिंद,
पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मन दुखी और विचलित था। मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर और सम्मान हमेशा रहा है। मेरे द्वारा कहे गए शब्दों से समुदाय धर्म और देशवासियों को दुख पहुंचा है… यह मेरी भाषाई भूल थी… मेरा आशय किसी भी धर्म जाति या समुदाय को ठेस पहुंचाना या आहत करना नहीं था। भूलवश अपने द्वारा कहे गए शब्दों के लिए मैं पूरी तरह भारतीय सेना, बहन कर्नल सोफिया कुरैशी और देशवासियों से पूरी तरह क्षमा प्रार्थी हूं और पुन: हाथ जोड़कर आप सबसे माफी मांगता हूं।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/bhopal-news/government-will-deposit-additional-3900-rupees-in-farmers-accounts-in-mp-19613688" target="_blank" rel="noopener">खातों में प्रति हैक्टेयर 3900 रुपए डालेगी सरकार, किसानों को मिलेगी अतिरिक्त सहायता राशि

यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/bhopal-news/decision-to-transfer-secretaries-posted-in-panchayats-for-many-years-in-mp-19617882" target="_blank" rel="noopener">कई सालों से पदस्थ सचिवों को हटाएगी सरकार, पंचायतों में तबादलों पर बड़ा फैसला

Hindi News / Bhopal / मंत्री विजय शाह ने पोस्ट किया नया वीडियो, जानिए कर्नल सोफिया मामले में क्या दी सफाई

ट्रेंडिंग वीडियो