scriptएमपी के दो आइपीएस अफसरों को हटाया, पुलिस विभाग में हुआ फेरबदल | Indore Rural SP Hitika Vasal removed and Yangchen Dholkar Bhutia appointed SP | Patrika News
भोपाल

एमपी के दो आइपीएस अफसरों को हटाया, पुलिस विभाग में हुआ फेरबदल

MP Police- मध्यप्रदेश के आइपीएस अफसरों को उनकी वर्तमान पदस्थापना से हटाया गया है। इंदौर में पुलिस विभाग में यह फेरबदल हुआ है।

भोपालJul 25, 2025 / 08:46 pm

deepak deewan

Indore Rural SP Hitika Vasal removed and Yangchen Dholkar Bhutia appointed SP

Indore Rural SP Hitika Vasal removed and Yangchen Dholkar Bhutia appointed SP- image X

MP Police- मध्यप्रदेश के आइपीएस अफसरों को उनकी वर्तमान पदस्थापना से हटाया गया है। इंदौर में पुलिस विभाग में यह फेरबदल हुआ है। यहां की दो महिला अधिकारियों को हटाकर नए दायित्व दिए गए हैं। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अंतर्गत इंदौर देहात की एसपी को हटाकर अन्य महिला आइपीएस अधिकारी को यह जिम्मेदारी दी गई है।
एमपी के पुलिस विभाग में व्यापक बदलाव की बात कही जा रही है। कई आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया जाना है। प्रदेश के कई जिलों के एसपी और डीआईजी बदले जा सकते हैं। इनमें से अनेक अफसर एक ही स्थान पर 3 साल से पदस्थ हैं।
इस बीच राज्य शासन ने इंदौर की दो वरिष्ठ महिला आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इंदौर देहात की एसपी हितिका वासल को हटाया गया है। उनके स्थान पर यांगचेन ढोलकर भूटिया को एसपी बनाया गया है।

हितिका वासल को नई जिम्मेदारी दी

गृह विभाग ने 2017 बैच की आइपीएस अधिकारी हितिका वासल को नई जिम्मेदारी दी है। उन्हें इंदौर देहात के एसपी के पद से हटाकर सेनानी 15वीं वाहिनी एसएएफ इंदौर में पदस्थ किया है।
इधर 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी यांगचेन ढोलकर भूटिया को वासल के स्थान पर इंदौर देहात का एसपी नियुक्त किया गया है। वे अभी सेनानी 15वीं वाहिनी एसएएफ इंदौर में पदस्थ हैं। गृह विभाग से इस संबंध में आदेश जारी का दिए गए हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी के दो आइपीएस अफसरों को हटाया, पुलिस विभाग में हुआ फेरबदल

ट्रेंडिंग वीडियो