अपग्रेडेशन की संख्या भी करीब डबल हो जाएगी। लेकिन, अपग्रेडेशन का लाभ कंसेशन पर रिजर्वेशन कराने या रिजर्व टिकट प्राप्त करने वाले यात्रियों को नहीं मिलेगा। रेलवे का उद्देश्य खाली सीटों का अधिकतम उपयोग करना और यात्रियों को बेहतर अनुभव देना है। अपग्रेडेशन के इस सिस्टम को ट्रेन में उपलब्ध क्लास के आधार पर ही लागू किया जाएगा।
इन क्लासों में मिलेगा अपग्रेडेशन
बैठने की सीटों के लिए अपग्रेडेशन क्रम: 2S → CC → EC → Vista Dome EC सोने की सीटों के लिए क्रम: Sleeper → 3 Economy → 3AC → 2AC 2AC से 1AC में भी अपग्रेडेशन संभव होगा, बशर्ते सीट उपलब्ध हो।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में जल्द चलेंगी पीएम ई-बस सेवा की 60 बसें, तय होंगे 10 रूट ! इन लोगों को नहीं मिलेगी सुविधा
-कंसेशन (छूट) पर यात्रा करने वाले यात्री इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे।
-पूरा किराया देने वाले यात्रियों को ही अपग्रेडेशन का विकल्प मिलेगा। -वरिष्ठ नागरिक और लोअर बर्थ कोटा के यात्रियों को अपग्रेडेशन के समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि ऊंची क्लास में लोअर बर्थ मिलना तय नहीं होगा।