डायमंड कंपनी के ऐड शूट में मोनालिसा
वायरल गर्ल मोनालिसा दिन ब दिन फेमस होती जा रही है। उन्होंने अब एक डायमंड कंपनी के साथ ऐड शूट किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जमकर वायरल हो रहा है। वह इस ऐड शूट में वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं। जिसमें उन्होंने लैब ग्रीन हीरे पहन रखे है। शूट के लिए मोनालिसा को ऐसा तैयार किया है। मानों की कोई बॉलीवुड की हीरोइन हो। शूट में मोनालिसा प्रोफेशनल मॉडल जैसा एक्सप्रेशन दे रही हैं। जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान हैं।
कैसी रहा मोनालिसा का सफर
मोनालिसा इन दिनों एक चर्चित चेहरा बना गया है। उन्होंने मेहनत और संघर्ष के दम पर महाकुंभ से मुंबई तक का सफर तय किया है। महाकुंभ में वह माला बेच रही थी। अब वह दुनिया के टॉप ब्रांड्स के साथ ऐड शूट, फिल्म शूट और गानों का एल्बम शूट कर रही हैं। आपको बता दें कि, मोनालिसा मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली हैं।
मोनालिसा को मिल रहे इंडस्ट्री से ऑफर्स
मोनालिसा को अब न केवल फिल्म और गानों के शूट के ऑफर्स मिल रहे हैं। उन्हें अब बड़े ब्रांड्स के ऐड शूट करने के लिए ऑफर आ रहे हैं। मोनालिसा की संघर्ष की कहानी उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। जो कि छोटे शहरों या कस्बों से होकर बड़े सपनों के साथ निकलते हैं। उनके जूनन और हौंसलें पर दुष्यंत कुमार की ये लाइनें सटीक बैठती हैं… कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों…।