script10 लाख लोगों को मकान बनाकर देगी सरकार, 5 साल में सबके सिर पर होगी छत | Pradhan Mantri Awas Yojana Urban-2.0 to build 10 lakh houses in Madhya Pradesh | Patrika News
भोपाल

10 लाख लोगों को मकान बनाकर देगी सरकार, 5 साल में सबके सिर पर होगी छत

PMAY – हर वह शख्स जिसका खुद का घर बनाने का सपना है, उसके लिए खुशखबरी है।

भोपालMay 20, 2025 / 09:37 pm

deepak deewan

Pradhan Mantri Awas Yojana Urban-2.0 to build 10 lakh houses in Madhya Pradesh

PMAY Urban-2.0

PMAY – हर वह शख्स जिसका खुद का घर बनाने का सपना है, उसके लिए खुशखबरी है। सरकार ऐसे आवासहीनों के लिए लाखों घर बनवाने की पहल कर रही है। कल्याणी, अकेली महिलाएं, दिव्यांग या ट्रांसजेंडर हों अथवा एससी एसटी, अल्पसंख्यक या अन्य कमजोर वंचित वर्ग, सभी के लिए मकान उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 सबके लिए आवास मिशन शुरू किया जा चुका है। यह मिशन वर्ष 2029 तक 5 वर्ष की अवधि के लिए क्रियान्वित किया जाएगा।
केंद्र और राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी पात्र परिवार मकान से वंचित न रहे। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी यानि पीएमएवाई (यू )1.0 में आवासों के निर्माण पर 23 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। इसमें अब तक 8 लाख 50 हजार मकानों का निर्माण किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें

डॉ. मोहन यादव के सामने था सबसे जहरीला किंग कोबरा, हाथ हिलाते रहे सीएम


हितग्राही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते

अब पीएमएवाई-यू-2.0 के लिए काम हो रहा है। इसमें पात्र लाभार्थी को 4 प्रमुख घटकों के माध्यम से लाभ दिया जाएगा। इच्छुक हितग्राही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीएमएवाई-यू-2.0 में विशेष रूप से सफाईकर्मियों, झुग्गी-बस्तियों के निवासियों, स्ट्रीट वेण्डर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मजदूरों आदि को प्राथमिकता दी जाएगी।

मध्यप्रदेश में 10 लाख नए मकानों के निर्माण का कार्यक्रम तैयार

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 के लिए देश भर में एक करोड़ और मध्यप्रदेश में 10 लाख नए मकानों के निर्माण का कार्यक्रम तैयार किया गया है। सभी शहरी गरीब परिवारों को सुरक्षित स्थायी और किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए यह योजना बनाई गई है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा में लक्ष्य को हासिल करने के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Bhopal / 10 लाख लोगों को मकान बनाकर देगी सरकार, 5 साल में सबके सिर पर होगी छत

ट्रेंडिंग वीडियो