scriptएमपी में 1 जून से लागू हो रहा स्मार्ट पीडीएस सिस्टम, जल्दी EKYC कराए वरना नहीं मिलेगा राशन | Smart PDS system being implement in MP from June 1 get EKYC done soon or else you can not get ration | Patrika News
भोपाल

एमपी में 1 जून से लागू हो रहा स्मार्ट पीडीएस सिस्टम, जल्दी EKYC कराए वरना नहीं मिलेगा राशन

Smart PDS System : सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली को मजबूत और पारदर्शी बनाने के लिए 1 जून 2025 से स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू कर दिया जाएगा।

भोपालMay 20, 2025 / 03:44 pm

Faiz

Smart PDS system

एमपी में 1 जून से लागू हो रहा स्मार्ट पीडीएस सिस्टम

Smart PDS System : मध्य प्रदेश में सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली यानी पीडीएस सिस्टम को मजबूत और पारदर्शी बनाने के लिए 1 जून 2025 से स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि पहले ये सिस्टम 1 मई से लागू होने वाला था, लेकिन ई-केवाईसी का काम पूरा न हो पाने के चलते इस व्यवस्था को एक माह बढ़ाकर एक जून किया गया था।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में सरकारी राशन लेने वाले 87 फीसदी उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है। 31 मई तक बचे हुए उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी पूरा कर लेने का टारगेट सेट किया गया है। ई-केवाईसी के लिए यही अंतिम तिथि भी निर्धारित है।
यह भी पढ़ें- कनाडा के हेल्थ मिनिस्टर को चुनाव हराकर सांसद बने इंदौर के अमरजीत सिंह गिल, ग्रहण की शपथ

केंद्र सीधे मॉनिटरिंग कर सकेगा

इस प्रणाली के लागू होने के बाद केंद्र सीधे मॉनिटरिंग कर सकेगा। स्मार्ट पीडीएस के तहत पारदर्शिता को बढ़ाया जा रहा है, ताकि सभी राज्यों में खाद्यान्न वितरण को लेकर एक जैसी स्थिति रहे।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंत्री विजय शाह केस के लिए SIT गठित, ये 3 बड़े अफसर करेंगे जांच

अब राज्यों की स्थिति के आधार पर राशन देना होगा

कुछ राज्य अपने स्तर पर बदलाव कर लेते थे, लेकिन अब राज्यों की स्थिति के आधार पर राशन देना होगा। अभी भी कुछ राज्यों में एपीएल को राशन दिया जाता है, जिसे अब बंद कर दिया जाएगा। वैसे पहले से ही वन नेशन वन राशन कार्ड लागू है, जिसके तहत पात्र हितग्राही देश में कहीं से भी राशन ले सकता है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में 1 जून से लागू हो रहा स्मार्ट पीडीएस सिस्टम, जल्दी EKYC कराए वरना नहीं मिलेगा राशन

ट्रेंडिंग वीडियो