scriptबाल-बाल बचे टीआई साहब! 8 लेन एक्सप्रेस-वे में पलटी कार, परिवार अस्पताल में भर्ती | mp news TI Car overturned on 8 lane expressway, family admitted in hospital | Patrika News
रतलाम

बाल-बाल बचे टीआई साहब! 8 लेन एक्सप्रेस-वे में पलटी कार, परिवार अस्पताल में भर्ती

MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से गुजरने वाला 8 लेन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे में बड़ा हादसा हो गया। जिसमें टीआई बाल-बाल बच गए।

रतलामMay 19, 2025 / 02:26 pm

Himanshu Singh

ratlam news
MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर बड़ा हादसा हो गया। जिसमें टीआई अर्जुन सेमलिया की कार पलट गई। कार पलटते-पलटते डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें टीआई और उनका परिवार घायल हो गया है।
दरअसल, पूरा मामला रविवार की शाम करीब 7 बजे का है। यहां पर 8 लेन एक्सप्रेस-वे के धामनोद टोल प्लाजा के से 5 किलोमीटर दूर कार टीआई की कार पलट गई। जिसके बाद आनन-फानन में टीआई ने अपने थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों को सूचना दी। इसके बाद पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंची। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रात करीब 9:30 बजे इंदौर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, टीआई अर्जुन सेमलिया अपनी कार से झाबुआ जिले के थांदला शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रविवार को हल्की बारिश के कारण एक्सप्रेस-वे गिला हो गया था। इसके चलते कार असंतुलित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई।

Hindi News / Ratlam / बाल-बाल बचे टीआई साहब! 8 लेन एक्सप्रेस-वे में पलटी कार, परिवार अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो