दरअसल, पूरा मामला रविवार की शाम करीब 7 बजे का है। यहां पर 8 लेन एक्सप्रेस-वे के धामनोद टोल प्लाजा के से 5 किलोमीटर दूर कार टीआई की कार पलट गई। जिसके बाद आनन-फानन में टीआई ने अपने थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों को सूचना दी। इसके बाद पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंची। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रात करीब 9:30 बजे इंदौर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, टीआई अर्जुन सेमलिया अपनी कार से झाबुआ जिले के थांदला शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रविवार को हल्की बारिश के कारण एक्सप्रेस-वे गिला हो गया था। इसके चलते कार असंतुलित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई।