scriptबड़ा अपडेट…RAC कंफर्म होते ही आएगा मैसेज, मिलेगी बर्थ की जानकारी | indian railway Big update As soon as RAC gets confirmed, you will receive message with berth details | Patrika News
भोपाल

बड़ा अपडेट…RAC कंफर्म होते ही आएगा मैसेज, मिलेगी बर्थ की जानकारी

Indian Railway: रेल यात्रा करने वाले यात्रियों की टिकट अगर आरएसी रहती है। तो उन्हें अब मैसेज के जरिए टिकट की जानकारी मिल जाएगी।

भोपालJul 07, 2025 / 01:50 pm

Himanshu Singh

indian railway

फोटो- पत्रिका

Indian Railway: अक्सर रेल यात्री काउंटरों से बनाए गए टिकट लेते हैं। जो कि कई बार वेटिंग होती है। जिसके चलते यात्रियों की टिकट अगर आरएसी होती है तो उन्हें सीट का मैसेज नहीं आता। जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। टिकट की जानकारी लेने के लिए टीटीई से संपर्क करना पड़ा है।
आईआरसीटीसी एप यानी ऑनलाइन टिकट करने पर मैसेज आरएसी के कंफर्म होने न होने का मैसेज प्राप्त होता है। मगर, ऑफलाइन टिकट यानी काउंटर से टिकट करवाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता था।

दरअसल, लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को टिकट के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती। भोपाल और रानी कमलापति से तकरीबन 5 हजार के करीब यात्री रिजर्वेशन करवाते हैं। जिसमें 20-25 प्रतिशत लोगों की टिकट वेटिंग में रह जाती है।



टीटीई को मिलने वाले टैब होगा अपग्रेड


जानकारी के मुताबिक, रेलवे यह सुविधा प्रदान के लिए टीटीई स्टाफ को दिए गए टैब को अपग्रेड कर रहा है। जिससे आरएसी टिकट के कंफर्म होने पर यात्रियों के मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा। उन्हें मैसेज प्राप्त होने से कोच और सीट नंबर का आसानी से पता चल जाएगा। जिससे वह अपनी बर्थ पर आसानी से पहुंच पाएंगे। इस सुविधा के शुरु होने बाद यात्रियों को बार-बार टीटीई से अपनी सीट की जानकारी लेने नहीं जाना पड़ेगा।
हालांकि, बीते महीनों पहले रेलवे ने बड़ा बदलाव करते हुए कोच अपग्रेडेशन योजना का विस्तार किया है। जिसमें यदि स्लीपर की टिकट पर आपको थर्ड एसी की टिकट मिल सकती। मगर, इसके लिए सीट खाली होना जरूरी है। ऐसे ही सभी क्लास में ये फॉर्मूला काम करेगा।

Hindi News / Bhopal / बड़ा अपडेट…RAC कंफर्म होते ही आएगा मैसेज, मिलेगी बर्थ की जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो