दरअसल, लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को टिकट के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती। भोपाल और रानी कमलापति से तकरीबन 5 हजार के करीब यात्री रिजर्वेशन करवाते हैं। जिसमें 20-25 प्रतिशत लोगों की टिकट वेटिंग में रह जाती है।
टीटीई को मिलने वाले टैब होगा अपग्रेड
जानकारी के मुताबिक, रेलवे यह सुविधा प्रदान के लिए टीटीई स्टाफ को दिए गए टैब को अपग्रेड कर रहा है। जिससे आरएसी टिकट के कंफर्म होने पर यात्रियों के मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा। उन्हें मैसेज प्राप्त होने से कोच और सीट नंबर का आसानी से पता चल जाएगा। जिससे वह अपनी बर्थ पर आसानी से पहुंच पाएंगे। इस सुविधा के शुरु होने बाद यात्रियों को बार-बार टीटीई से अपनी सीट की जानकारी लेने नहीं जाना पड़ेगा।