scriptWeather Alert: आसमान से आई तबाही, कई गांवों का संपर्क टूटा, एमपी में 72 घंटे तांडव मचाएगी बारिश | Weather Alert in MP Very Heavy Rain Wreakes havoc on 8 9 10 July Rivers Overflow | Patrika News
भोपाल

Weather Alert: आसमान से आई तबाही, कई गांवों का संपर्क टूटा, एमपी में 72 घंटे तांडव मचाएगी बारिश

Weather Alert: मध्य प्रदेश में आसमान से बरसी आफत, कई जिलों में हालात बेकाबू, कई गांवों से संपर्क टूटा, गांधी सागर डैम में राजस्थान के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई, नर्मदा, पार्वती समेत की नदियां उफान पर हैं, नदियों का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है, मौसम विभाग ने 8 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं अगले 3 दिन तक ऐसी ही बारिश का पूर्वानुमान जताया है…जानें आपके शहर का हाल, अगले 3 दिन 8-9-10- जुलाई को कैसा रहेगा मौसम?

भोपालJul 07, 2025 / 05:26 pm

Sanjana Kumar

Weather Alert in MP Heavy Rain Havoc

Weather Alert in MP Heavy Rain Havoc(फोटो सोर्स: पत्रिका/सोशल मीडिया)

Weather Alert in MP: मध्य प्रदेश के कई जिलों में आसमान से बारिश के बजाय आफत बरस रही है। कई जिलों में हालात ऐसे बिगडे़ हैं कि जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने लगा है। यहां राजस्थान के कोटा से पिकनिक मनाने गरोठ के भानपुर आए दो युवकों की गांधी सागर डैम में डूबने से मौत हो गई। 15 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों के शव बरामद कर लिए गए। वहीं एमपी के कई जिलों में सड़कें पानी में कहीं गायब हो गई हैं।
बालाघाट से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। नदियां उफान पर हैं, निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति है। बारिश के कहर के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर एमपी के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं चेतावनी भी जारी की है कि अगले तीन दिन यानी 72 घंटे (8-9-10)तक कई जिलों में तांडव मचाएगी बारिश।
ये भी पढ़ें: बारिश का कहर, उफान पर नर्मदा, बांधों के गेट खुले, पानी-पानी मध्य प्रदेश

24 घंटे लगातार भारी बारिश से उफान पर नदियां

मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश के चलत नदियां उफान पर हैं। कई डैमों के दरवाजे खोल दिए गए हैं। गांधी सागर डैम में राजस्थान से गरोठ के भानपुर आए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने 15 घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद किए गए। दोनों युवकों की पहचान सोनू यादव(20) और चेतन कुमार (24) के रूप में की गई है। उधऱ सीहोर जिले की पार्वती और पपनाश नदी उफान पर हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ कार से कंवला घूमने आए थे। कार की ट्यूब के साथ वे डैम के बैक वाटर में चले गए और गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई।

पुल के ऊपर से बह रहा पार्वती नदी का पानी, कार फंसी

पार्वती नदी का पानी पुल के ऊपर से होकर बह रहा है। इस दौरान कार चालक ने पुल पार करने की कोशिश की। लोगों के मना करने पर भी वो नहीं मानें और कार आगे जाकर गहरे पानी में फंस गई, लोगों ने रेस्क्यू कर कार में सवार लोगों को बचाया।

कई गांवों से संपर्क टूटा


बालाघाट के की इलाकों में पानी भर गया है। सड़कें नदी जैसी नजर आ रही हैं। मुख्यालय का कई गांवों से संपर्क टूट गया है। उमरिया जिल से कछरवार गांव के लिए जाने वाला वैकल्पिक मार्ग बारिश के पानी में बह गया। अब ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। एक से दूसरी पार जाना मुश्किल हो गया है।
यहां बिरसा तहसील में जानपुर-करहू मार्ग पुल पर पानी आ गया है। जिससे यह मार्ग बाधित हो गया है। वहीं भंडारपुर-चारटोला मार्ग, पल्हेरा-कटंगी मार्ग, हर्राभाट-जैरासी मार्ग, रमगढ़ी-बीजाटोला मार्ग भी पुल भी पानी में डूब गया है। इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों का मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से टूट चुक है।
मंडला में भारी बारिश के कारण बंजर नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है, जिससे मोचा-टाटरी मार्ग बंद हो गया है। मौके पर पुलिस तैनात है, बैरिकेड्, लगाए गए हैं।

रात तक फिर छोड़ा जाएगा बरगी डैम से पानी

उधर लगातार बारिश से 24 घंटे में नर्मदापुरम के बनखेड़ी में तीन इंच तो सोहागपुर में 3.1 इंच बारिश दर्ज की गई। जिसके चलते बरगी डैम का पानी लगातार छोड़ा जा रहा है। आज सोमवार को भी एक बार फिर बरगी डैम से पानी छोड़ा जाएगा। जिसके बाद यहां बहने वाली नर्मदा नदी का जल स्तर करीब 4-5 फीट तक बढ़ जाएगा। सोमवार सुबह नर्मदा के सेठानी घाट का जलस्तर 944.1 फीट था, जो एक दिन पहले 939 फीट दर्ज किया गया था। ऐसे में नर्मदा नदी भी उफान पर है।
नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान को क्रॉस कर 437.40 मीटर पर पहुंच गया है। माहिष्मती घाट स्थित छोटा पुल फिर से डूब गया है। इसके साथ ही यहां मटियारी, सुरपन, बंजर समेत कई नदियां उफान पर हैं।

उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के 2 गेट खोले

एमपी के उमरिया जिले में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के दो गेट खोले गए हैं। गेट नंबर तीन और चार को एक-एक मीटर तक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

बैतूल के सारणी में 236 मिमी बारिश

उधर बैतूल जिले में रविवारको शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी है। यहां सारणी इलाके में 236 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिसके बादसतपुड़ा डैम के 5 गेट 1-1 फुट तक खोले गए और पानी छोड़ा गया। सोमवार को 4 गेट बंद कर एक ही गेट को खुला छोड़ा गया है।

आज एमपी के 8 जिलों में भारी भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें हरदा, नर्मदापुरम, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, श्योपुर और सिवनी में भारी बारिश दौर चलता रहेगा।

इन जिलों में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान

उधर एमपी के सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खंडवा, शिवपुरी, बालाघाट में भी मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

देवास समेत 26 जिलों में हल्की बारिश की संभावना

इनके अलावा देवास, भोपाल, सागर, बुरहानपुर, सिवनी, जबलपुर, दमोह, कटनी, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मैहर, भिंड, दतिया, मुरैना, ग्वालियर, मंडला, डिंडौरी, सिंगरौली, अनूपपुर, बड़वानी, धार, इंदौर, आलीराजपुर और खरगोन में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है, लेकिन इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

अगले 72 घंटे नॉन स्टॉप बारिश का अलर्ट, कहीं भारी, कहीं अति भारी वर्षा

Very Heavy Rain Alert in MP
Very Heavy Rain Alert in MP (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
Heavy To very Heavy Rain Alert in MP Districts
Heavy To very Heavy Rain Alert in MP Districts (फोटो सोर्स: Freepik)

Hindi News / Bhopal / Weather Alert: आसमान से आई तबाही, कई गांवों का संपर्क टूटा, एमपी में 72 घंटे तांडव मचाएगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो