24 घंटे लगातार भारी बारिश से उफान पर नदियां
मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश के चलत नदियां उफान पर हैं। कई डैमों के दरवाजे खोल दिए गए हैं। गांधी सागर डैम में राजस्थान से गरोठ के भानपुर आए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने 15 घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद किए गए। दोनों युवकों की पहचान सोनू यादव(20) और चेतन कुमार (24) के रूप में की गई है। उधऱ सीहोर जिले की पार्वती और पपनाश नदी उफान पर हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ कार से कंवला घूमने आए थे। कार की ट्यूब के साथ वे डैम के बैक वाटर में चले गए और गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई।पुल के ऊपर से बह रहा पार्वती नदी का पानी, कार फंसी
पार्वती नदी का पानी पुल के ऊपर से होकर बह रहा है। इस दौरान कार चालक ने पुल पार करने की कोशिश की। लोगों के मना करने पर भी वो नहीं मानें और कार आगे जाकर गहरे पानी में फंस गई, लोगों ने रेस्क्यू कर कार में सवार लोगों को बचाया।कई गांवों से संपर्क टूटा
बालाघाट के की इलाकों में पानी भर गया है। सड़कें नदी जैसी नजर आ रही हैं। मुख्यालय का कई गांवों से संपर्क टूट गया है। उमरिया जिल से कछरवार गांव के लिए जाने वाला वैकल्पिक मार्ग बारिश के पानी में बह गया। अब ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। एक से दूसरी पार जाना मुश्किल हो गया है।
रात तक फिर छोड़ा जाएगा बरगी डैम से पानी
उधर लगातार बारिश से 24 घंटे में नर्मदापुरम के बनखेड़ी में तीन इंच तो सोहागपुर में 3.1 इंच बारिश दर्ज की गई। जिसके चलते बरगी डैम का पानी लगातार छोड़ा जा रहा है। आज सोमवार को भी एक बार फिर बरगी डैम से पानी छोड़ा जाएगा। जिसके बाद यहां बहने वाली नर्मदा नदी का जल स्तर करीब 4-5 फीट तक बढ़ जाएगा। सोमवार सुबह नर्मदा के सेठानी घाट का जलस्तर 944.1 फीट था, जो एक दिन पहले 939 फीट दर्ज किया गया था। ऐसे में नर्मदा नदी भी उफान पर है।उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के 2 गेट खोले
एमपी के उमरिया जिले में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के दो गेट खोले गए हैं। गेट नंबर तीन और चार को एक-एक मीटर तक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।बैतूल के सारणी में 236 मिमी बारिश
उधर बैतूल जिले में रविवारको शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी है। यहां सारणी इलाके में 236 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिसके बादसतपुड़ा डैम के 5 गेट 1-1 फुट तक खोले गए और पानी छोड़ा गया। सोमवार को 4 गेट बंद कर एक ही गेट को खुला छोड़ा गया है।आज एमपी के 8 जिलों में भारी भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें हरदा, नर्मदापुरम, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, श्योपुर और सिवनी में भारी बारिश दौर चलता रहेगा।इन जिलों में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान
उधर एमपी के सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खंडवा, शिवपुरी, बालाघाट में भी मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।देवास समेत 26 जिलों में हल्की बारिश की संभावना
इनके अलावा देवास, भोपाल, सागर, बुरहानपुर, सिवनी, जबलपुर, दमोह, कटनी, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मैहर, भिंड, दतिया, मुरैना, ग्वालियर, मंडला, डिंडौरी, सिंगरौली, अनूपपुर, बड़वानी, धार, इंदौर, आलीराजपुर और खरगोन में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है, लेकिन इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।अगले 72 घंटे नॉन स्टॉप बारिश का अलर्ट, कहीं भारी, कहीं अति भारी वर्षा


