scriptकांग्रेस नेता के वीडियो ने मचाई हलचल, गर्भवतियों को हर रोज 6 किमी चलना पड़ रहा पैदल… | Kamleshwar Patel tweeted for the road of Sidhi | Patrika News
भोपाल

कांग्रेस नेता के वीडियो ने मचाई हलचल, गर्भवतियों को हर रोज 6 किमी चलना पड़ रहा पैदल…

Sidhi News- जिस प्रदेश में अरबों के एक्सप्रेस वे, हाइ वे बनाए जा रहे हैं वहां ग्रामीण क्षेत्रों लोग वर्षों से सड़क की राह देख रहे हैं।

भोपालJul 07, 2025 / 06:05 pm

deepak deewan

Kamleshwar Patel tweeted for the road of Sidhi

Kamleshwar Patel tweeted for the road of Sidhi – image X

Sidhi News- जिस प्रदेश में अरबों के एक्सप्रेस वे, हाइ वे बनाए जा रहे हैं वहां ग्रामीण क्षेत्रों लोग वर्षों से सड़क की राह देख रहे हैं। हाल ये है कि पक्की सड़क के अभाव में गर्भ​वतियां तक कई किमी तक पैदल चलने के लिए मजबूर हो रहीं हैं। प्रदेश के सीधी ज़िले में गर्भवती म​हिलाओं को यह तकलीफ उठानी पड़ रही है। यहां के खड़ड़ी खुर्द सहित ढाई दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग सालों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। अब कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल ने अपने एक्स हेंडल पर मार्ग की दुर्दशा बयां करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने गर्भवती बहनों और ग्रामीण परिवारों को हो रही असुविधा से बचाने के लिए सीएम से शीघ्र रोड निर्माण की मांग की है।

कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा-

10 किलोमीटर की कच्ची सड़क, 30 से ज़्यादा गाँवों की ज़िंदगी को रोज़ कीचड़ और जोखिम से जोड़ती है।

बीते दिन जब मैं श्रीमती लीला साहूजी से उनके निवास पर मिला, तो पता चला कि गाँव की 6 गर्भवती महिलाओं को हर दिन 6 किमी पैदल चलकर स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है, क्योंकि न सड़क है, न परिवहन की सुविधा।
भाजपा सरकार वर्षों से इस गंभीर स्थिति को अनदेखा कर रही है।

लीलाजी प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री, सांसद और सरकार के तमाम प्रतिनिधियों से गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन सत्ता अब तक गहरी नींद में है।
मेरा मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी से विनम्र निवेदन है, कृपया इस सड़क का निर्माण शीघ्र करवाया जाए, ताकि हमारी गर्भवती बहनों और ग्रामीण परिवारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Hindi News / Bhopal / कांग्रेस नेता के वीडियो ने मचाई हलचल, गर्भवतियों को हर रोज 6 किमी चलना पड़ रहा पैदल…

ट्रेंडिंग वीडियो