MP News: निवेश के नाम पर देशभर के नौ से ज्यादा राज्यों में ठगी करने वाली अंतरराष्ट्रीय गैंग के लूट का साम्राज्य राजस्थान में भी फैला हुआ है। एसटीएफ की जांच में जयपुर और जोधपुर में स्पोर्ट्स की फर्जी फर्में संचालित कर रखी है। इंदौर के ईशान सलूजा ने फर्जी फर्म यॉर्कर एफएक्स और यॉर्कर कैपिटल के खिलाफ निवेश के नाम पर ठगे जाने की पहली शिकायत दर्ज करवाई थी।
भोपाल•Aug 18, 2025 / 09:10 am•
Avantika Pandey
32 अरब की ठगी (फोटो सोर्स : पत्रिका क्रिएटिव)
Hindi News / Bhopal / 32 अरब ठगने वाली गैंग का राजस्थान में साम्राज्य, जयपुर-जोधपुर में दो फर्म, करोड़ों के ट्रांजेक्शन