scriptएमपी में दो अधिकारियों पर एफआइआर, मंत्री की सख्ती से मचा हड़कंप | FIR against two officials due to strictness of minister in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में दो अधिकारियों पर एफआइआर, मंत्री की सख्ती से मचा हड़कंप

FIR- मध्यप्रदेश में दो अधिकारियों पर एफआइआर दर्ज कराई गई है। शिवपुरी नगरपालिका के उपयंत्री एवं सहायक यंत्री पर यह एफआइआर कराई गई हैं।

भोपालJul 26, 2025 / 09:26 pm

deepak deewan

FIR against two officials due to strictness of minister in MP

FIR against two officials due to strictness of minister in MP

FIR- मध्यप्रदेश में दो अधिकारियों पर एफआइआर दर्ज कराई गई है। शिवपुरी नगरपालिका के उपयंत्री एवं सहायक यंत्री पर यह एफआइआर कराई गई हैं। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के विरुद्ध ये कार्रवाई की गई है। मंत्री की सख्ती से विभाग में हड़कंप मच गया है।
नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे ने बताया कि शिवपुरी नगरपालिका के निलंबित उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक जांच में शिकायत को सही पाया गया। इसके बाद दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कराया गया।
कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को पटवारी रवि प्रकाश लोधी की शिकायत पर नगरपालिका के उपयंत्री जितेंद्र परिहार और सहायक यंत्री सतीश निगम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। दोनों अधिकारियों के साथ ही ठेकेदार अर्पित शर्मा पर भी केस दर्ज किया गया।

गिट्टी-डस्ट मटेरियल गायब

शिवपुरी में वार्ड क्रमांक 01, 07, 17, 31, 36 व 39 में गिट्टी-डस्ट मटेरियल के संबंध में शिकायत की गई थी।
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एडीएम शिवपुरी और नगरपालिका सीएमओ की टीमों से भौतिक सत्यापन कराया।

मिलीभगत से बिना काम का भुगतान

विभागीय अधिकारियोें के अनुसार जांच टीम ने वार्ड क्रमांक 01, 07, 17, 31, 36 व 39 में जाकर जांच की। इसमें मौके पर 16 लाख 13 हजार 906 रुपए का गिट्टी-डस्ट मटेरियल कम पाया गया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि ठेकेदार द्वारा यह मटेरियल नहीं डलवाया गया। उपयंत्री जितेंद्र परिहार और सहायक यंत्री सतीश निगम की मिलीभगत से बिना काम का भुगतान ले लिया गया। इस पर विभाग ने गंभीरता से निर्णय लेते हुए सख्त कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कराया।

Hindi News / Bhopal / एमपी में दो अधिकारियों पर एफआइआर, मंत्री की सख्ती से मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो