scriptसीजफायर की घोषणा पर सीएम मोहन यादव ने कहा- पाकिस्तान के खिलाफ हुई जबरदस्त कार्रवाई | CM Mohan Yadav On india pakistan ceasefire | Patrika News
भोपाल

सीजफायर की घोषणा पर सीएम मोहन यादव ने कहा- पाकिस्तान के खिलाफ हुई जबरदस्त कार्रवाई

CM Mohan Yadav: पाकिस्तान के खिलाफ चले भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का शनिवार को भोपाल के शौर्य स्मारक में जश्न मनाया गया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी कार्यक्रम में शिरकत किया।

भोपालMay 11, 2025 / 08:30 am

Avantika Pandey

CM Mohan Yadav

CM Mohan Yadav

CM Mohan Yadav: पाकिस्तान के खिलाफ चले भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का शनिवार को भोपाल के शौर्य स्मारक में जश्न मनाया गया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी कार्यक्रम में शिरकत किया। उन्होंने भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सेना के शौर्य को याद किया। मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने अदय साहस का परिचय दिया है। सीजफायर(India Pakistan Ceasefire) की घोषणा पर कहा, मैं मानकर चलता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार जो भी निर्णय लेगी वह सही होगा।
ये भी पढ़े – सावधान! सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान की खबर पढ़ना है खतरनाक, ये है वजह

पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई

सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद इस बार आधुनिक हथियारों के जरिए अपनी सीमा में रहकर भारतीय सेना ने दुश्मन देश पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की है। अंतराष्ट्रीय फलक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रणनीति से भारत की अलग साख बनी है।

दबाव के बावजूद नहीं झुकीं इंदिरा: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि 1971 के युद्ध में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी पर भी अमरीका का दबाव था, लेकिन वे न रुकीं, न झुकीं और न डरीं। नतीजतन पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सैनिकों के साथ इंदिरा का फोटो शेयर कर लिखा कि इंदिरा गांधी! शक्ति, साहस, दृढ़ विश्वास। प्रवक्ता अभिनय बरोलिया ने कहा, आज जो नेता अमरीकी दबाव में घुटने टेक रहे हैं, उन्हें इंदिरा गांधी का साहस याद रखना चाहिए।

Hindi News / Bhopal / सीजफायर की घोषणा पर सीएम मोहन यादव ने कहा- पाकिस्तान के खिलाफ हुई जबरदस्त कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो