सीएम ने X पर शेयर किया है वीडियो
बता दें कि सीएम मोहन यादव की इस वीडियो पोस्ट में उनका नाती वायु कैमरे के सामने खड़े होकर पूरे श्रद्धा और मासूमियत से गायत्री मंत्र पढ़ रहा है। वीडियो के साथ सीएम ने एक भावनात्मक संदेश भी लिखा है- ‘बच्चों में संस्कार का बीजारोपण गौरवान्वित करता है। गायत्री मंत्र का उच्चारण कर रहे यह मेरे नाती वायु हैं। बिटिया ने नाती का वीडियो भेज कर ह्रदय आनंदित कर दिया। मां गायत्री की कृपा आप पर बनी रहे, मेरा स्नेह सदैव आपके साथ है।’
वायु ने यूजर के दिल को छू लिया
वायु की तुतलाती आवाज में गायत्री मंत्र का उच्चारण सुनकर सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो गए। वीडियो पर हजारों लाइक्स और रीट्वीट्स आ चुके हैं। लोग वायु की मासूमियत और भारतीय संस्कारों की तारीफ करते नहीं थक रहे। –एक यूज़र ने लिखा, यह तो आने वाला बाल संत है, मंत्रोच्चार सुनकर दिल खुश हो गया।
वहीं, एक अन्य ने कहा है, संस्कारों की नींव इतनी मजबूत हो तो देश का भविष्य स्वर्णिम ही होगा।
वहीं एक यूजर ने लिखा है कि, मेरा देश बदल रहा है, भारत राष्ट्र विश्वगुरु बनेगा यह एक नन्हे बालक के आत्मविश्वास और संस्कार में झलक रहा है। धन्य हैं आपके माता-पिता और आपके माता पिता के संस्कार…।
सीएम यादव की यह पोस्ट न केवल पारिवारिक प्रेम को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि वे भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता को अपने घर-परिवार में भी कितना महत्व देते हैं।
संस्कारों की ओर लौटने की प्रेरणा का बना उदाहरण
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का यह वीडियो आज की पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने का एक सुंदर उदाहरण बन गया है, कि जब एक नन्हा बच्चा इतने प्रेम और श्रद्धा से मंत्रोच्चार करता है, तो यह पूरे समाज को संस्कारों की ओर लौटने की प्रेरणा देता है।