आफलाइन पंजीयन कराने वालों की संख्या में कमी
पिछले दिनों की तुलना में इन दिनों बैंकों में आफलाइन पंजीयन कराने वालों की संख्या में कमी आई है। अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन की प्रक्रिया जवाहर चौक के जम्मू कश्मीर बैंक, एसबीआई न्यू मार्केट, पीएनबी न्यू मार्केट में चल रही है। इसी प्रकार कई लोग ऑनलाइन पंजीयन भी करा रहे हैं। पवित्र अमरनाथ यात्रा इस बार 3 जुलाई से प्रारंभ होकर 9 अगस्त रक्षाबंधन तक चलेगी, जो 38 दिनों की होगी। ये भी पढ़ें:
ग्वालियर में जल्द चलेंगी पीएम ई-बस सेवा की 60 बसें, तय होंगे 10 रूट !
किस बैंक में कितने पंजीयन
जम्मू एंड कश्मीर बैंक – 1835 पंजाब एंड नेशनल बैंक- 713
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) – 409
पहलगाम के रास्ते ज्यादा पंजीयन
यात्रा के लिए बालटाल और पहलगाम के रास्ते से पंजीयन होते है। इसमें पहलगाम के रास्ते ज्यादा हो रहे हैं। एसबीआई के प्रसाद कुलकर्णी ने बताया कि हमारे यहां 508 का कोटा है, जबकि अब तक 400 से अधिक पंजीयन हो चुके हैं,इसमें भी युवाओं की संख्या ज्यादा है।