scriptपहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘अमरनाथ यात्रा’ का जोश बरकरार, 70% यंगस्टर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन | 70 percent youngsters have registered for Amarnath Yatra 2025 | Patrika News
भोपाल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘अमरनाथ यात्रा’ का जोश बरकरार, 70% यंगस्टर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा के लिए 18 से 35 साल तक के युवाओं का प्रतिशत तकरीबन 70 फीसदी तक है।

भोपालMay 23, 2025 / 05:46 pm

Astha Awasthi

Amarnath Yatra 2025

Amarnath Yatra 2025

Amarnath Yatra 2025: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन की रफ्तार में भले ही थोड़ी कमी आई हो लेकिन युवाओं में यात्रा को लेकर सबसे अधिक रूझान है। शहर में तीन बैंकों में अब तक ऑफलाइन माध्यम से ढाई हजार से अधिक पंजीयन हो चुके हैं, पंजीयन कराने वालों में सबसे ज्यादा युवा वर्ग है, खासकर 18 से 35 साल तक के युवाओं का प्रतिशत तकरीबन 70 फीसदी तक है।

आफलाइन पंजीयन कराने वालों की संख्या में कमी

पिछले दिनों की तुलना में इन दिनों बैंकों में आफलाइन पंजीयन कराने वालों की संख्या में कमी आई है। अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन की प्रक्रिया जवाहर चौक के जम्मू कश्मीर बैंक, एसबीआई न्यू मार्केट, पीएनबी न्यू मार्केट में चल रही है। इसी प्रकार कई लोग ऑनलाइन पंजीयन भी करा रहे हैं। पवित्र अमरनाथ यात्रा इस बार 3 जुलाई से प्रारंभ होकर 9 अगस्त रक्षाबंधन तक चलेगी, जो 38 दिनों की होगी।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में जल्द चलेंगी पीएम ई-बस सेवा की 60 बसें, तय होंगे 10 रूट !

किस बैंक में कितने पंजीयन

जम्मू एंड कश्मीर बैंक – 1835

पंजाब एंड नेशनल बैंक- 713
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) – 409

पहलगाम के रास्ते ज्यादा पंजीयन

यात्रा के लिए बालटाल और पहलगाम के रास्ते से पंजीयन होते है। इसमें पहलगाम के रास्ते ज्यादा हो रहे हैं। एसबीआई के प्रसाद कुलकर्णी ने बताया कि हमारे यहां 508 का कोटा है, जबकि अब तक 400 से अधिक पंजीयन हो चुके हैं,इसमें भी युवाओं की संख्या ज्यादा है।

Hindi News / Bhopal / पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘अमरनाथ यात्रा’ का जोश बरकरार, 70% यंगस्टर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

ट्रेंडिंग वीडियो