script12वीं में फेल हुए स्टूडेंट्स न लें टेंशन, आगे मिलने वाला ये मौका आपका साल बर्बाद होने से बचा सकता है | 12 Board Exam Fail Students not worry this opportunity can save your year | Patrika News
भोपाल

12वीं में फेल हुए स्टूडेंट्स न लें टेंशन, आगे मिलने वाला ये मौका आपका साल बर्बाद होने से बचा सकता है

Fail Students : एमपी बोर्ड इस साल सप्लीमेंट्री एग्जाम के बजाए दूसरा मौका देगा। ऐसे स्टूडेंट्स जो मंडल की पहली परीक्षा में एक या अधिक विषयों में अनुपस्थित रहे या फेल रहे हों, दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

भोपालMay 06, 2025 / 02:29 pm

Faiz

Fail Students
Fail Students : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कराए गए 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मंगलवार सुबह 10 बजे मध्य प्रदेश के मुखयमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा घोषित कर दिए गए हैं। अगर बात करें हायर सेकेंडरी एग्जाम में 2025 के शैक्षणिक सत्र में 14.48 फीसद रेग्युलर कैंडिडेट्स वहीं, 26.48 फीसद प्राइवेट कैंडिडेट्स पास हुए हैं।
मेरिट लिस्ट में आर्ट्स के 26 कैंडिडेट्स, मेथ्स साइंस के 35 परीक्षार्थी, बायोलॉजी के 53 परीक्षार्थी, कॉमर्स के 34 परीक्षार्थी और एग्रीकल्चर के 8 परीक्षार्थी शामिल रहे।

वहीं, कुल 6,01,951 रेगुलर परीक्षार्थियों के एग्जाम रिजल्ट घोषित किए गए हैं, इनमें 3,18,743 परीक्षार्थी फर्स्ट डिविजन से पास हुए। 1,29,472 परीक्षार्थी सेकंड डिविजन से पास हुए और 502 परीक्षार्थी थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। इस तरह कुल 2,48,807 परीक्षार्थी 12वीं बोर्ड में पास हुए और उनका परीक्षाफल 74.48 फीसदी रहा।
यह भी पढ़ें- MP Board Result : कौन हैं सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल? जिन्होंने 10वीं में 500 में से 500 अंक लाकर रचा इतिहास, देखें मार्कशीट

इस बार पूरक परीक्षा नहीं, दूसरा मौका ही मिलेगा

एमपी बोर्ड की ओर से इस साल सप्लीमेंट्री एग्जाम के बजाए परीक्षा के लिए ही दूसरा मौका दिया जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स जो मंडल की पहली परीक्षा में एक या अधिक विषयों में अनुपस्थित रहे या फेल रहे हों, दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें- MP Board Result : 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट में फेल होने वाले छात्र न हों निराश, ये मौका बाकी है आपके पास

7 मई से 21 जून तक करें आवेदन

वहीं, जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट में सुधार कराना चाहें वो भी इस मौके का फायदा ले सकते हैं। परीक्षार्थियों का पहले और दूसरे एवं मौके में से जो भी श्रेष्ठ परिणाम होगा, वो अंतिम रूप से मान्य रहेगा। दूसरे मौके के दौरान एग्जाम देने के लिए शामिल होने वाले ऑनलाइन आवेदन दिनांक 07.05.2025 से 21.06.2025 रात 12 बजे तक एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से भरे जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- MP Board Result : 10वीं का 76.2% तो 12वीं का 74.48% रहा रिजल्ट, मोहन राज में टूटा 15 साल का रिकॉर्ड

इस तरह हासिल करें सर्टिफाइड कॉपी

द्वितीय अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा की अंकसूची जारी नहीं की जाएगी। द्वितीय अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की मूल अंकसूची जारी होने तक डिजीलॉकर से अपनी अंकसूची की सर्टिफाइड कॉपी हासिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- MP Board Result 2025 LIVE: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां देखें अपनी मार्कशीट

कब होंगे दूसरे सत्र के एग्जाम, कब आएगा रिजल्ट?

दूसरी बार का रिजल्ट घोषित होने पर ऐसे परीक्षार्थियों को अंकसूची जारी की जाएगी। दूसरे मौके के एग्जाम 17.06.2025 से 05.07.2025 तक किया जाएगा। वहीं, पुनर्गणना एवं उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने हेतु परीक्षा परिणाम घोषणा तिथि 06.05.2025 से 15.05.2025 रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल से किए जा सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / 12वीं में फेल हुए स्टूडेंट्स न लें टेंशन, आगे मिलने वाला ये मौका आपका साल बर्बाद होने से बचा सकता है

ट्रेंडिंग वीडियो