scriptनाथडियास स्कूल के तीन कक्ष सील, प्रधानाध्यापक को नोटिस | Patrika News
भीलवाड़ा

नाथडियास स्कूल के तीन कक्ष सील, प्रधानाध्यापक को नोटिस

हादसे के बाद भी नहीं जागे जिम्मेदार, अब तीन दिन में मांगा जवाब

भीलवाड़ाJul 31, 2025 / 10:17 am

Suresh Jain

Three rooms of Nathdias school sealed, notice to the headmaster

Three rooms of Nathdias school sealed, notice to the headmaster

झालावाड़ स्कूल दुखांतिका के बाद भी कई शैक्षिक संस्थान और अधिकारी लापरवाह हैं। इन्हीें स्कूलों में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाथडियास भी शामिल है। शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।
14 फरवरी को मिला था आदेश, 5 माह में नहीं हटाया जर्जर कक्ष

एडीपीसी कार्यालय की ओर से प्रधानाध्यापक को 14 फरवरी 2025 को निर्देश दिए गए थे कि विद्यालय का एक कक्षा-कक्ष पूरी तरह जर्जर है और उसे तत्काल जमींदोज किया जाए। लेकिन पांच महीने बीतने के बाद भी संबंधित ने कार्रवाई नहीं की है। अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और कार्य के प्रति लापरवाही दर्शाते हुए अब तक जर्जर कमरे को नहीं गिराया गया, जिससे जनहानि की संभावना बनी हुई थी।
तीन दिन में मांगा जवाब, नहीं देने पर होगी सख्त कार्रवाई

सीबीईओ डॉ. रामेश्वर जीनगर ने प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। यदि समय सीमा में जवाब नहीं दिया गया तो उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।
तीन कक्ष व एक रसोई सील, हजारी खेड़ा स्कूल नए भवन में

नाथडियास विद्यालय में तीन कक्ष और एक रसोई को जर्जर अवस्था में पाए जाने पर सील कर दिया गया है। वहीं, हजारी खेड़ा विद्यालय में पुराने जर्जर भवन को सील करते हुए छात्रों को नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस भवन का अभी उद्घाटन नहीं हुआ है। फिर भी छात्रहित में विद्यालय को सुपुर्द कर दिया गया। सुपुर्दगी के समय प्रधानाचार्य एवं ग्रामवासी भी उपस्थित थे।

Hindi News / Bhilwara / नाथडियास स्कूल के तीन कक्ष सील, प्रधानाध्यापक को नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो