बता दें कि हादसे में सात वर्षीय छात्र अरबाज की मौत हो गई थी, जबकि शिक्षक अशोक और छात्रा प्रिया घायल हुए थे। जांच में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) अनोप सिंह को लापरवाही का दोषी पाया गया है।
इन्हें किया निलंबित
वहीं, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बुधवार को निलंबन आदेश जारी कर अनोप सिंह का मुख्यालय बीकानेर कार्यालय निर्धारित किया है। इससे पहले कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुमन बाला को 28 जुलाई की रात ही निलंबित किया जा चुका है।
28 को भोज के लिए खुलवाया था गेट
स्थानीय ग्रामीण द्वारा 28 जुलाई को भोज का आयोजन किया गया था, जिसकी जानकारी विद्यालय प्रशासन और पीईईओ को थी। बावजूद इसके क्षतिग्रस्त गेट को लेकर कोई एहतियात नहीं बरती गई और न ही सुरक्षा इंतजाम किए गए। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी जानते थे कि गेट क्षतिग्रस्त है, लेकिन फिर भी उसे खुलवाया गया।
प्रशासन ने की कार्रवाई
जिला प्रशासन की ओर से मामले की जांच में लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आई। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।