scriptजैसलमेर स्कूल हादसे में बड़ा खुलासा, ग्रामीणों ने इसलिए खुलवाया था विद्यालय का गेट, ये अधिकारी हुए निलंबित | Jaisalmer school accident Big revelation villagers had opened school gate because of which student Arbaaz died | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर स्कूल हादसे में बड़ा खुलासा, ग्रामीणों ने इसलिए खुलवाया था विद्यालय का गेट, ये अधिकारी हुए निलंबित

जैसलमेर जिले के पूनमनगर में हुए स्कूल हादसे की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल का जर्जर गेट भोज के लिए खुलवाया गया था। मामले में कार्रवाई की गई है।

जैसलमेरJul 31, 2025 / 12:55 pm

Arvind Rao

Jaisalmer School Accident

Jaisalmer School Accident (Patrika Photo)

Jaisalmer School Accident: जैसलमेर जिले में पूनमनगर गांव के राजकीय विद्यालय में 28 जुलाई को हुए दर्दनाक हादसे की जांच रिपोर्ट में कई अहम खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि स्कूल का जर्जर गेट भोज आयोजन के लिए खोला गया था, जिसके कारण गेट और उससे जुड़ा पिलर गिर गया।

बता दें कि हादसे में सात वर्षीय छात्र अरबाज की मौत हो गई थी, जबकि शिक्षक अशोक और छात्रा प्रिया घायल हुए थे। जांच में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) अनोप सिंह को लापरवाही का दोषी पाया गया है।


इन्हें किया निलंबित


वहीं, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बुधवार को निलंबन आदेश जारी कर अनोप सिंह का मुख्यालय बीकानेर कार्यालय निर्धारित किया है। इससे पहले कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुमन बाला को 28 जुलाई की रात ही निलंबित किया जा चुका है।


28 को भोज के लिए खुलवाया था गेट


स्थानीय ग्रामीण द्वारा 28 जुलाई को भोज का आयोजन किया गया था, जिसकी जानकारी विद्यालय प्रशासन और पीईईओ को थी। बावजूद इसके क्षतिग्रस्त गेट को लेकर कोई एहतियात नहीं बरती गई और न ही सुरक्षा इंतजाम किए गए। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी जानते थे कि गेट क्षतिग्रस्त है, लेकिन फिर भी उसे खुलवाया गया।


प्रशासन ने की कार्रवाई


जिला प्रशासन की ओर से मामले की जांच में लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आई। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर स्कूल हादसे में बड़ा खुलासा, ग्रामीणों ने इसलिए खुलवाया था विद्यालय का गेट, ये अधिकारी हुए निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो