scriptहर घर तिरंगा अभियान: 15 अगस्त तक तीन चरणों में होगा आयोजन | Patrika News
भीलवाड़ा

हर घर तिरंगा अभियान: 15 अगस्त तक तीन चरणों में होगा आयोजन

– विद्यालयों, पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेगा राष्ट्रीय ध्वज
– रंगोली, रैली और कार्यशालाओं का होगा आयोजन

भीलवाड़ाAug 03, 2025 / 08:51 am

Suresh Jain

Every home tricolor campaign: The event will be organized in three phases till August 15

Every home tricolor campaign: The event will be organized in three phases till August 15

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में केंद्र सरकार के निर्देश पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के आदेश और राजस्थान सरकार की सहमति से अभियान 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में संचालित होगा। इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा ने जिलेभर में इसे तीन चरणों में आयोजित करने के आदेश जारी किए हैं। इस अभियान का उद्देश्य जन-जन में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और जागरूकता को बढ़ावा देना है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारू ने बताया कि अभियान में जिले के प्रत्येक शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को सम्मिलित किया जाएगा।
हर स्तर पर होंगे विशेष कार्यक्रम

अभियान के तहत विभिन्न रचनात्मक और जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन होगा। इसमें विद्यालयों की दीवारों पर तिरंगा चित्रकारी, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता, तिरंगा राखी वर्कशॉप तथा तिरंगा मेले और रैलियां। इन गतिविधियों में जनप्रतिनिधि, विद्यालय, महाविद्यालय, सामाजिक संगठन एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
नोडल अधिकारी नियुक्त

अभियान के संचालन के लिए जिला, ब्लॉक व पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिला स्तर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा ग्राम पंचायत या शहरी क्षेत्र में संबंधित पीईईओ व बीईईओ अधिकारी अभियान की सफलता के लिए समयबद्ध कार्य योजना बनाकर अभियान को सुनिश्चित करने को कहा गया है। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि हर नागरिक में देशभक्ति की भावना को जगाने का प्रयास है।
तीन चरणों में होगा आयोजन

  • प्रथम चरण – 02 अगस्त से 8 अगस्त
  • दूसरा चरण- 09 अगस्त से 12 अगस्त
  • तीसरा चरण- 13 अगस्त से 15 अगस्त

Hindi News / Bhilwara / हर घर तिरंगा अभियान: 15 अगस्त तक तीन चरणों में होगा आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो