राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि यह अभियान जिले में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने और जिम्मेदार नागरिकों को सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान के तहत प्रत्येक माह जिले के नागरिकों से पर्यावरण से जुड़ी एक थीम या विषय पर नवाचार प्रस्तुत करने के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। इस अगस्त माह की थीम “कचरा कम, पृथ्वी का मान” रखी गई है। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने इच्छुक प्रतिभागियों से अनुरोध किया है कि वे इस विषय पर किए गए नवाचार, जैसे रचनात्मक कार्य, फोटो या वीडियो, 25 अगस्त तक innovationrspcbbhilwara@gmail.com पर ई-मेल के माध्यम से अथवा कार्यालय में ऑफलाइन जमा करवाएं। चयनित प्रतिभागियों को जिला कलक्टर की ओर से प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार स्वरूप 5100 रुपए, 2100 रुपए तथा 1100 रुपए की नकद राशि प्रदान की जाएगी।