script“कम कचरा, पृथ्वी का मान” थीम पर पर्यावरण संरक्षण की अभिनव पहल | Patrika News
भीलवाड़ा

“कम कचरा, पृथ्वी का मान” थीम पर पर्यावरण संरक्षण की अभिनव पहल

आम नागरिकों से 25 अगस्त तक मांगे आवेदन

भीलवाड़ाAug 06, 2025 / 08:44 am

Suresh Jain

Innovative initiative for environmental protection on the theme "Less waste, value the earth"

Innovative initiative for environmental protection on the theme “Less waste, value the earth”

जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के मार्गदर्शन में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनूठा अभियान शुरू किया है। केंद्र सरकार की वार्षिक पहल “मिशन लाइफ” के तहत यह अभियान भीलवाड़ा जिले में चलाया जा रहा है। इसमें आम नागरिकों को पर्यावरणीय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि यह अभियान जिले में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने और जिम्मेदार नागरिकों को सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान के तहत प्रत्येक माह जिले के नागरिकों से पर्यावरण से जुड़ी एक थीम या विषय पर नवाचार प्रस्तुत करने के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। इस अगस्त माह की थीम “कचरा कम, पृथ्वी का मान” रखी गई है। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने इच्छुक प्रतिभागियों से अनुरोध किया है कि वे इस विषय पर किए गए नवाचार, जैसे रचनात्मक कार्य, फोटो या वीडियो, 25 अगस्त तक innovationrspcbbhilwara@gmail.com पर ई-मेल के माध्यम से अथवा कार्यालय में ऑफलाइन जमा करवाएं। चयनित प्रतिभागियों को जिला कलक्टर की ओर से प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार स्वरूप 5100 रुपए, 2100 रुपए तथा 1100 रुपए की नकद राशि प्रदान की जाएगी।

Hindi News / Bhilwara / “कम कचरा, पृथ्वी का मान” थीम पर पर्यावरण संरक्षण की अभिनव पहल

ट्रेंडिंग वीडियो