रायपुर:आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति और भी बदतर रायपुर तहसील में 80 प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के प्रस्ताव दिए हैं। इन केंद्रों के भवन पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं या फिर सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतर रही हैं।
प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जिले के सभी 14 ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, पीईईओ, यूसीईईओ, आंगनबाड़ी की सभी महिला सुपरवाइजर, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, कॉलेज के प्राचार्य, जिला स्तरीय अधिकारी, तकनीकी अधिकारी, समेत अन्य अधिकारी को लगाया था। इन सभी ने स्कूलों का निरीक्षण किया। स्कूल भवनों की दीवारों में दरार, छत की हालत, खंभों की मजबूती और पानी रिसाव जैसे 26 बिंदुओं पर जांच की गई।
अभिभावकों की बढ़ती चिंता अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। एक अभिभावक ने कहा कि जब तक स्कूल भवन सुरक्षित नहीं होते, हम अपने बच्चों को भेजने से डरते रहेंगे। सरकार की ओर से अब तक मरम्मत के लिए बजट या वैकल्पिक भवनों की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे स्थानीय स्तर पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
17 स्कूलों व 3 आंगनबाड़ी केंद्र को किया सील
- जहाजपुर में 9 स्कूलों को सील किया। इनमें तस्वारिया बावड़ी, पन्ना का खेड़ा, शिवपुरा लुहारी कलां, पीपलूंद, टिठोड़ी, गुठा, माताजी का खेड़ा पलासिया, खेमा का झूंप़ड़ाऊचा शामिल है।
- आसींद में 3 स्कूल उदलियास, मालवास तथा सुखामंड स्कूल तथा 3 आंगनबाड़ी केंद्र भेरू खेड़ा, केसरिया व ब्राह्मणों की सरेरी को सील किया।
- सहाडा में 2 स्कूल उल्लाई व बलाई खेड़ा को सील किया।
- शाहपुरा में 2 स्कूल जोरा का खेड़ा व गाडरीखेड़ा को सील किया।
- सुवाणा ब्लॉक में 1 कंवरपुरा स्कूल को सील किया
379 कक्षा-कक्ष को किया सील
ब्लॉक स्कूल कमरे
- बिजौलिया 146 20
- जहाजपुर 17 20
- मांडलगढ़ 12 0
- शाहपुरा 175 18
- सुवाणा 26 13
- आसींद 24 75
- बनेड़ा 35 27
- सहाड़ा 61 114
- रायपुर 63 45
- हुरड़ा 14 11
- बागौर 9 7
- करेड़ा 18 12
- मांडल 12 12
- कोटड़ी 20 5
- कुल 632 379