scriptCG Crime: गाली गलौच करने से मना करना पड़ा भारी, टूटी बोतल से कर दी हत्या | Refusing to abuse proved costly, murdered | Patrika News
भिलाई

CG Crime: गाली गलौच करने से मना करना पड़ा भारी, टूटी बोतल से कर दी हत्या

CG Crime: नशे में जोर-जोर से गाली गलौच करता था। मोहन ने उसे गाली गलौज करने से मना किया। डोमेश्वर ने शराब की टूटी बोतल उसके सीने में घोप दिया और मौके से फरार हो गया।

भिलाईMay 07, 2025 / 02:42 pm

Love Sonkar

CG Crime: गाली गलौच करने से मना करना पड़ा भारी, टूटी बोतल से कर दी हत्या
CG Crime: शराबी को गाली गलौच करने से मना करना भारी पड़ गया। तालाब के पास रहने वाले मकान मालिक मोहन ताम्रकार की आरोपी डोमेश्वर ठाकुर ने टूटी बोतल से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले को संजान में लेकर आरोपी डोमेश्वर ठाकुर को गिरतार कर जेल भेज दिया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG Crime: ऑटो की लाइट चेहरे पर पड़ने से युवक की हत्या, पांच दिन में हो गई हत्या की दूसरी वारदात

पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि अजय कुमार की शिकायत पर नेवई पुलिस ने अपराध दर्ज की थी। रिसाली हिंदनगर नया तालाब के पास मोहन ताम्रकार का घर है। तालाब के पार में बैठकर अक्सर डोमेश्वर ठाकुर शराब सेवन करता था। नशे में जोर-जोर से गाली गलौच करता था। मोहन ने उसे गाली गलौज करने से मना किया। डोमेश्वर ने शराब की टूटी बोतल उसके सीने में घोप दिया और मौके से फरार हो गया।
मोहन जमीन पर गिर गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में धारा 103(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी रिसाली शिवाजी चौक निवासी डोमेश्वर ठाकुर को गिरतार कर लिया गया। न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेजा गया।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: गाली गलौच करने से मना करना पड़ा भारी, टूटी बोतल से कर दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो