India Pakistan Conflict: दो घंटे के अपडेट
> 9:30 बजे देश के कई शहरों में पूर्ण
ब्लैक आउट। एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइलों और ड्रोन को इंटरसेप्ट कर मार गिराया।
> 9:55 बजे एस. जयशंकर से अमरीकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बात की। रुबियो ने पहलगाम हमले पर दुख जताते हुए कहा कि अमरीका भारत के साथ है। उन्होंने हालात पर तनाव कम करने की जरूरत बताई।
> 10:10 बजे एनएसए अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री को हालात की जानकारी दी। > 10:10 बजे गृह मंत्री अमित शाह ने अर्द्धसैनिक बलों के महानिदेशकों के साथ बात कर सीमा पर तैयारियों की चर्चा की। सीआइएसएफ के साथ हवाई अड्डों की सुरक्षा पर बात की।
> 10:15 बजे जयशंकर ने यूरोपीय संघ के उपाध्यक्ष काजा कल्लास से बात की। कहा, पाक की हरकतों का जवाब दिया जाएगा। > 10:35 बजे विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने इटली के उप प्रधानमंत्री मंत्री एंटोनियो ताजानी से बात की। भारत की आतंकी के खिलाफ कार्रवाई और पाक की हरकतों पर चर्चा की।
> 11:30 बजे देश के २५ हवाई अड्डे बंद, नोटिस टू एयरमैन जारी। > 11:35 बजे नागरिक उड्डयन ब्यूरो ने विभिन्न एयरलाइंस को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पहुंचने को कहा, वहीं सुरक्षा बेहतर करने के निर्देश दिए। सुरक्षा के लिए मार्शल तैनात किए।
> 11:38 बजे नई दिल्ली में सुरक्षा को देखते हुए इंडिया गेट को खाली करवाया। > गुरुवार रात 11:40 बजे सरकार के आदेश पर 8 हजार सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किए।
India Pakistan Conflict: सेना ने पाक के हमलों को किया नाकाम
उन्होंने आगे कहा कि 7-8 मई 2025 की रात को, पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। इन्हें एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा निष्प्रभावी कर दिया गया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।