scriptDelhi Schools Closed: 11 मई से 51 दिन तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल, शिक्षा निदेशालय का सर्कुलर जारी | Delhi schools closed Summer Vacation 2025 From 11 May India-Pakistan tension Education Directorate circular issues in Delhi | Patrika News
नई दिल्ली

Delhi Schools Closed: 11 मई से 51 दिन तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल, शिक्षा निदेशालय का सर्कुलर जारी

Delhi Schools Closed: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 11 मई से 30 जून तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। शिक्षा निदेशालय ने इसका सर्कुलर जारी कर दिया है।

नई दिल्लीMay 09, 2025 / 06:36 pm

Vishnu Bajpai

Delhi Schools Closed: 11 मई से 51 दिन तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल, शिक्षा निदेशालय का सर्कुलर जारी

Delhi Schools Closed: 11 मई से 51 दिन तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल, शिक्षा निदेशालय का सर्कुलर जारी

Delhi Schools Closed: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बढ़ती गर्मी और सुरक्षा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए देश के विभिन्न राज्यों ने स्कूलों के संचालन में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। जहां एक ओर दिल्ली जैसे बड़े महानगरों में रेमेडियल क्लासेस के जरिए सीनियर छात्रों की पढ़ाई सुनिश्चित की जा रही है। वहीं पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने संभावित खतरे को भांपते हुए एक सप्ताह पहले ही स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में यदि मौसम और राजनीतिक स्थिति और अधिक गंभीर होती है तो अन्य राज्यों में भी इसी तरह के कदम उठाए जा सकते हैं।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मौसम ने बदला माहौल

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में इस समय भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक हर राज्य में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि हाल ही में आंधी और बारिश के चलते मौसम में थोड़ी राहत जरूर मिली थी, लेकिन यह राहत लंबे समय तक प्रभावी नहीं है। दूसरी ओर भारत पाकिस्तान में बढ़ रहे तनाव को देखते हुए सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल ने स्कूलों में एक सप्ताह पहले गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। इसके साथ ही दिल्ली में भी समर वेकेशन की घोषणा हो चुकी है। इसके अनुसार 11 मई से 30 जून तक दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि यह आदेश निजी स्कूलों पर लागू नहीं होता है।

दिल्ली में समर वेकेशन का शेड्यूल

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने राजधानी के सभी स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। निदेशालय के अनुसार, दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 11 मई 2025 से लेकर 30 जून 2025 तक बंद रहेंगे। हालांकि, यह केवल जून के अंत तक सीमित नहीं है। यदि जून के बाद भी तापमान में कोई कमी नहीं आती है और गर्मी का प्रभाव जारी रहता है, तो छुट्टियों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। ऐसी स्थिति में ऑनलाइन कक्षाओं की संभावना भी जताई जा रही है। यह दिशा-निर्देश केवल सरकारी स्कूलों के लिए लागू होगा, जबकि निजी स्कूल अपने हिसाब से निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे।
यह भी पढ़ें

दिल्ली में 5600 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई! आईटी विभाग ने पकड़ा बड़ा घोटाला

सीनियर क्लासेज़ के छात्रों को नहीं मिलेगी पूरी छुट्टी

दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 9वीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए छुट्टियों के दौरान भी पढ़ाई जारी रहेगी। इस दौरान रेमेडियल क्लासेस चलाई जाएंगी ताकि बोर्ड और महत्वपूर्ण कक्षाओं के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। यह कक्षाएं 13 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएंगी।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, ये रेमेडियल क्लासेस सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इससे छात्रों को दोपहर की तपती गर्मी से बचाया जा सकेगा। डबल शिफ्ट में संचालित होने वाले स्कूलों में छात्रों को एडजस्ट करने के लिए अलग-अलग विंग में कक्षाएं लगाई जाएंगी। कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए विज्ञान और गणित अनिवार्य होंगे, वहीं एक तीसरा विषय छात्रों की जरूरतों के आधार पर स्कूल प्रिंसिपल द्वारा तय किया जा सकता है।

भारत-पाक तनाव के चलते पश्चिम बंगाल में जल्दी छुट्टियां

एक ओर जहां गर्मी की मार ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। वहीं दूसरी ओर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने भी स्कूलों पर असर डाला है। खुफिया एजेंसियों से मिली चेतावनियों और संभावित सुरक्षा खतरों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां पहले शुरू करने का निर्णय लिया है।
पहले यह छुट्टियां 16 मई से शुरू होने वाली थीं, लेकिन अब ममता बनर्जी सरकार ने इसे 09 मई 2025 से लागू करने का आदेश दिया है। यह कदम एहतियातन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से 2-3 दिनों तक स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।

दिल्ली के निजी स्कूलों में ऑनलाइन लगेंगी कक्षाएं

भारत-पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए दिल्ली के कई निजी स्कूलों ने शुक्रवार से ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत कर दी गई है। इस संबंध में एक अधिकारी ने जानकारी दी कि राजधानी के वसंत कुंज स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), पश्चिम विहार का इंद्रप्रस्थ वर्ल्ड स्कूल और मॉडल टाउन स्थित क्वीन मेरी स्कूल जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों ने छात्रों के लिए वर्चुअल मोड में पढ़ाई शुरू की है। स्कूल प्रबंधन द्वारा यह कदम मौजूदा हालात को देखते हुए उठाया गया है ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तानी हमलों के बीच दिल्ली में बड़ी तैयारी, एयर रेड सायरन तैयार, पुलिस की छुट्टियां निरस्त

इंद्रप्रस्थ वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य शिखा अरोड़ा ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय जरूरी था। उन्होंने कहा, “हमारे लिए छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है। सोमवार से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं, लेकिन हमने एक दिन के लिए भी जोखिम नहीं उठाने का निर्णय लिया है। इसीलिए शुक्रवार को ही ऑनलाइन मोड से कक्षाएं संचालित करने का फैसला लिया गया।”

Hindi News / New Delhi / Delhi Schools Closed: 11 मई से 51 दिन तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल, शिक्षा निदेशालय का सर्कुलर जारी

ट्रेंडिंग वीडियो