पाकिस्तानी हमलों के बीच दिल्ली में बड़ी तैयारी, एयर रेड सायरन तैयार, पुलिस की छुट्टियां निरस्त
India Pakistan Tension: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर बढ़े पाकिस्तानी हमलों के बीच दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके तहत शुक्रवार को एक बार फिर ड्रिल की तैयारी के साथ पुलिस कर्मियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई हैं।
India Pakistan Tension: पाकिस्तानी हमलों के बीच दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा, एयर रेड सायरन तैयार, पुलिस की छुट्टियां निरस्त
India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव चरम पर पहुंच गया है। सीमा पार से लगातार हो रही सीजफायर गतिविधियों और हमलों ने भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावनाओं को बढ़ा दिया है। गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में कई हमले करने की नाकाम कोशिशें की गईं। हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों ने मुस्तैदी से इन हमलों को समय रहते नाकाम कर दिया, लेकिन इससे यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। इसी के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जबकि शुक्रवार शाम को एक बार फिर से रेड एयर सायरन बजाकर ड्रिल की तैयारी की गई है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के जवानों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई हैं।
पाकिस्तान की इस बौखलाहट को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली प्रशासन ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार दोपहर 3 बजे दिल्ली में ‘एयर रेड सायरन’ की टेस्टिंग की जाएगी। यह टेस्टिंग आईटीओ स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) मुख्यालय में होगी। जहां सिविल डिफेंस डायरेक्टोरेट के अंतर्गत सायरन सिस्टम का परीक्षण किया जाएगा।
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (सेंट्रल) जी सुधाकर की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह टेस्टिंग लगभग 15 से 20 मिनट तक चलेगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस दौरान किसी प्रकार की अफवाह या डर का शिकार न हों, क्योंकि यह केवल एक नियमित अभ्यास है, वास्तविक खतरे की कोई सूचना नहीं है। इससे पहले 7 मई को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में मॉक ड्रिल आयोजित कर लोगों को हवाई हमलों की स्थिति में सतर्क रहने और बचाव के उपायों की जानकारी दी गई थी।
पाकिस्तानी हमलों के बीच दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा, एयर रेड सायरन तैयार, पुलिस की छुट्टियां निरस्त
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली में चौकसी बढ़ी
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दिल्ली पुलिस और प्रशासनिक एजेंसियों ने राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के सभी संवेदनशील और रणनीतिक महत्व के स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इनमें सरकारी दफ्तर, जल शोधन संयंत्र, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, अदालतें, विदेशी दूतावास, और अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुविधाएं शामिल हैं।
इसके अलावा, बाजार, मॉल, रेलवे स्टेशन, पार्क और मेट्रो स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी पुलिस की गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने एहतियातन सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।
एक अधिकारी ने जानकारी दी कि रात के समय निगरानी विशेष रूप से तेज कर दी गई है। दिल्ली पुलिस के सभी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। पुलिस आयुक्त स्तर से लेकर जिला स्तर तक लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जिनमें सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हर क्षेत्र के डीसीपी अपने-अपने इलाकों की सतत निगरानी कर रहे हैं। साथ ही, दिल्ली में प्रवेश करने वाले हर वाहन की कड़ी जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ते भी सतर्क हैं और कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी तरह के खतरे को पहले ही टाला जा सके।
Hindi News / New Delhi / पाकिस्तानी हमलों के बीच दिल्ली में बड़ी तैयारी, एयर रेड सायरन तैयार, पुलिस की छुट्टियां निरस्त