scriptOperation Sindoor फैक्ट चेक: हजीरा पोर्ट पर हमले की खबर फर्जी, पाकिस्तान का एक और झूठ बेनकाब | Operation Sindoor Fact Check: news of attack on Hazira Port is fake, another lie of Pakistan exposed | Patrika News
राष्ट्रीय

Operation Sindoor फैक्ट चेक: हजीरा पोर्ट पर हमले की खबर फर्जी, पाकिस्तान का एक और झूठ बेनकाब

Operation Sindoor: भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो के फैक्ट चेक डिवीजन ने पाकिस्तान के दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था कि जिसमें कहा गया कि पाक ने गुजरात के हजीरा पोर्ट पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है।

भारतMay 09, 2025 / 12:15 pm

Shaitan Prajapat

Operation Sindoor Fact Check: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर भ्रामक और फर्जी खबरों की बाढ़ आ गई है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि पाकिस्तान ने गुजरात के हजीरा पोर्ट पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है। लेकिन, भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के फैक्ट चेक डिवीजन ने इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है। PIB ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो का हजीरा पोर्ट से कोई संबंध नहीं है और यह वीडियो पुराना तथा एक तेल टैंकर विस्फोट का है, जो 7 जुलाई 2021 को घटित हुआ था।

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान

यह फर्जी दावा तब सामने आया जब भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल से जवाबी हमले की कोशिश की, जिसे भारतीय सुरक्षा प्रणाली ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। इसी बीच पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा भ्रामक वीडियो और झूठे दावे फैलाए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य भारत में भ्रम और भय का माहौल बनाना है।

पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा उजागर

PIB फैक्ट चेक ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो गुजरात के हजीरा पोर्ट से संबंधित नहीं है। यह वीडियो 2021 में एक तेल टैंकर में हुए विस्फोट का है और इसे वर्तमान घटना से जोड़ना पूरी तरह गलत है। इसके अलावा, एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें कहा गया कि जालंधर पर ड्रोन स्ट्राइक हुआ है। लेकिन, जांच में यह सामने आया कि यह वीडियो ‘फॉर्म फायर’ से संबंधित है और जालंधर या किसी भी सैन्य घटना से कोई संबंध नहीं है।
यह भी पढ़ें

LOC पर बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई: जैश के 7 आतंकी ढेर, उरी में एक महिला की मौत


पाकिस्तान का एक और झूठ बेनकाब

सबसे चौंकाने वाला झूठा दावा एक और वीडियो को लेकर किया गया, जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल हमला किया है। यह वीडियो भी फर्जी निकला और दरअसल यह 2020 में लेबनान के बेरूत में हुए भीषण विस्फोट का वीडियो था, जिसे गलत संदर्भ में पेश किया गया।

गुजरात के हजीरा पोर्ट पर नहीं हुआ हमला

PIB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक सख्त चेतावनी जारी करते हुए लिखा कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान समर्थित फेक प्रोपेगेंडा और भ्रामक वीडियो की बाढ़ आ सकती है। ऐसे में नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी वीडियो, फोटो या सूचना को बिना सत्यापन के साझा न करें। यदि कोई संदिग्ध या भ्रामक जानकारी सामने आए, विशेष रूप से भारतीय सेना या सुरक्षा से संबंधित, तो तुरंत PIB फैक्ट चेक टीम को सूचित करें।
यह भी पढ़ें

भारत-पाक तनाव के बीच देशभर में हाई अलर्ट: सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, 24 एयरपोर्ट बंद


सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और भारत की सीमा और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

Hindi News / National News / Operation Sindoor फैक्ट चेक: हजीरा पोर्ट पर हमले की खबर फर्जी, पाकिस्तान का एक और झूठ बेनकाब

ट्रेंडिंग वीडियो