scriptपत्रिका हरित प्रदेश अभियान: स्कूली बच्चों ने भी निभाई भागीदारी, पौधे रोपकर संरक्षित करने का लिया संकल्प | Patrika News
भिलाई

पत्रिका हरित प्रदेश अभियान: स्कूली बच्चों ने भी निभाई भागीदारी, पौधे रोपकर संरक्षित करने का लिया संकल्प

Patrika Harit Pradesh: हराभरा, स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ के संरक्षक बिरेंद्र देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में पौधारोपण किया गया।

भिलाईJul 17, 2025 / 06:28 pm

Khyati Parihar

पौधे रोपकर संरक्षित करने का लिया संकल्प (फोटो सोर्स - पत्रिका)

पौधे रोपकर संरक्षित करने का लिया संकल्प (फोटो सोर्स – पत्रिका)

Patrika Harit Pradesh: हराभरा, स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ के संरक्षक बिरेंद्र देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में पौधारोपण किया गया। इसके अंतर्गत ग्राम तिरगा की टीम के सदस्यों पदाधिकाियों द्वारा बड़े बंधिया के आसपास की साफ-सफाई की गई। उसके बाद बंधिया के आसपास छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख ने बताया कि हमारी स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति की टीम देश प्रदेश के लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति को लेकर लगातार जागरूक कर रही है। इस अवसर पर समिति दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरण लाल देशमुख, घनश्याम देशमुख, युगल यादव, तुलसीराम देशमुख, यादवेंद्र, भीतेश, परमानंद देशमुख शामिल थे।
पौधे रोपकर संरक्षित करने का लिया संकल्प (फोटो सोर्स - पत्रिका)

भगवती वाटिका और स्कूल परिसर में रोपे पौधे

समिति के दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर कुर्मी भवन, भगवती वाटिका, स्कूल प्रांगण आदि विभिन्न स्थानों पर अमरूद, आम, नींबू, करंज, नीम आदि के पौधे रोपकर सुरक्षा घेरा लगाया गया। अवसर पर ग्राम पंचायत तिरगा सरपंच घसिया राम देशमुख, शाला विकास समिति अध्यक्ष युवराज देशमुख, शास. प्राथ. शाला विधायक प्रतिनिधि टिकेश्वर दिल्लीवार, प्राचार्य पुष्पा रामटेके प्रधानपाठक नानक, प्रधान पाठक पार्वती साहू, सोहन देशमुख, तुलसीराम देशमुख विनय ठाकुर, भूतपूर्व सरपंच नंदकुमार कुमार देशमुख, घनश्याम देशमुख, मिथिलेश देशमुख, भूपेंद्र यादव, लोकेश देशमुख, घनश्याम देशमुख, युगल यादव, तुलसीराम देशमुख, यादवेंद्र, भीतेश, परमानंद देशमुख शामिल हुए।

सेक्टर-10 में किया गया पौधरोपण

हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 7, भिलाई के सामने सड़क नंबर 35 सेक्टर 10 में पर्यावरण मित्र मंडल के संरक्षक बालूराम वर्मा के मार्गदर्शन में पर्यावरण मित्र मंडल के सदस्य सियाराम कश्यप, देव सिंह साहू, कैलाश जोशी, मनोज चौबे, लखन लाल मलागर, प्रेमलाल पिपरिया , जीवनलाल पैकरा, मारुति शंकर बल, अरूप राय, बी. बाबू,लवकुश स्वर्णकार एवं सड़क 35 के वरिष्ठ नागरिकों ने पौधरोपण किया। पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया।
पौधे रोपकर संरक्षित करने का लिया संकल्प (फोटो सोर्स - पत्रिका)

भिलाई महिला समाज ने किया पौधरोपण

भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) गतिविधि के तहत ग्राम नेवई में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के समीप विकसित किए जा रहे भारत वन परियोजना स्थल पर बुधवार को भिलाई महिला समाज ने बीएसपी- सीएसआर विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पौधरोपण किया। इस मौके पर स्मिता गिरी, छवि निगम, पूनम कुमार, सोनाली रथ, शिखा जैन, रीता तिवारी, रूमा दत्ता मौजूद थे।

1100 पौधे बांटे जाएंगे

आर्य समाज दुर्ग- भिलाई द्वारा सावन में प्रकृति की उपासना और शिव की प्रार्थना एवं कल्याण की भावना से 1100 बिल्व, नीम आदि के पौधे बांटे जाएंगे। आचार्य अंकित शास्त्री ने मंत्रपाठ किया। सावन सोमवार शिव उपासना को स्पष्ट करते हुए आचार्य डॉ. अजय आर्य ने बताया-शिव प्रकृति के आराध्य देव हैं। हमारी संस्कृति प्रकृति को जीवन का आधार मान करके उसके उपासना करती है। बरगद पीपल आदि वृक्षों को इसलिए पूज्य माना गया है। यज्ञ की संस्कृति भी प्रकृति को पोषित करती है।
शिव का अर्थ है कल्याण और मंगल । प्रकृति के बिना व्यक्ति का अस्तित्व नहीं है। प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर हमें विकास करना चाहिए। आज प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि हम पेड़ लगाकर प्रकृति की आराधना करें। महर्षि दयानंद ने सत्यार्थ प्रकाश में लिखा है कि परमात्मा के अनंत समर्थ के कारण उसका नाम भी अनंत है। जग का कल्याण करने के कारण परमात्मा का नाम शिव है।
शिव के शरीर पर भस्म, जटाओं में गंगा, मस्तक पर चंद्रमा, गले में सर्प, और हाथ में डमरू, ये सभी प्रकृति से ही प्राप्त वस्तुएं हैं। इन प्रतीकों के माध्यम से शिव प्रकृति के साथ अपने गहरे संबंध को दर्शाते हैं। भगवान शिव हमें सिखाते हैं कि प्रकृति के साथ सामंजस्य में रहना, उसकी रक्षा करना और उसकी अनंत शक्तियों का समान करना आवश्यक है।
यह संदेश हमें प्रकृति को श्रृंगार करने और उसे संजोने की प्रेरणा देता है। छत्तीसगढ़ आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री अवनी भूषण पुरंग ने कहा कि आर्य समाज प्रकृति और संस्कृति की रक्षा के लिए निस्वार्थ भाव से लगा हुआ है। आर्य समाज मंत्री प्रवीण गुप्ता ने कहा कि भिलाई दुर्ग के क्षेत्र में सावन का असली प्रसाद बिल्व नीम आदि के पौधे बांटेंगे।
ये वृक्ष आर्य समाज आर्य नगर एवं आर्य समाज सेक्टर 6 भिलाई से प्राप्त किया जा सकते हैं। आर्य समाज में नि:शुल्क रूप से यह वृक्ष उपलब्ध हैं। वृक्षों के लिए निन दूरभाष नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है 9300540698 एवं 097777 99616।

Hindi News / Bhilai / पत्रिका हरित प्रदेश अभियान: स्कूली बच्चों ने भी निभाई भागीदारी, पौधे रोपकर संरक्षित करने का लिया संकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो