CG News: इसका प्लान हुआ तैयार
सुनियोजित विकास की तैयारी – छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन व विकास विभाग का मुख्य उद्देश्य शहरों का योजनाबद्ध विकास करना है। इसके मंशानुरूप शहर विकास योजना (सिटी डेवलपमेंट प्लान) नगर निगम भिलाई शहर के लिए तैयार की जा रही है। शहर विकास योजना किसी शहर के भावी विकास के लिए एक महत्वपूर्ण रोडमैप है। यह योजना शहर के वर्तमान स्वरूप का विश्लेषण करती है, भविष्य की जरूरतों का अनुमान लगाती है।और विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए रणनीतियों और नीतियों की रूपरेखा तैयार करती है। यह योजना शहर के सुनियोजित विकास को तय करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
वाटर हार्वेस्टिंग, सड़कों का होगा विस्तार
शहर विकास कार्य में मुख्य रूप से मार्गों के चौड़ीकरण का काम किया जाना है। रोड विस्तारीकरण का काम ी जरूरी है। साइंस सिटी का निर्माण, रिंग रोड का निर्माण, स्विमिंग पुल का निर्माण किया जाना है। बेहतर प्रकाश व्यवस्था, छोटे व बड़े नालों का निर्माण किया जाना है। सौंदर्यीकरण के कार्य, बेहतर सफाई व्यवस्था, वाटर हार्वेस्टिंग सहित तड़ित चालक और अन्य विकास कार्य शामिल हैं।इसके लिए निगम आयुक्त ने महापौर, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, नेता प्रतिपक्ष, पार्षद, समाजसेवी, शहर के आम नागरिकों से मार्गदर्शन पर सुझाव दिए। इसके अलावा सुझाव आमंत्रित किया गया था। सिटी डेवलपमेंट प्लान के संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव व संचालक ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक ली गई।
130 करोड़ की लागत से फ्लाई ओवर निर्माण नेहरू नगर चौक व खुर्सीपार गेट तिराहा पर,
17 करोड़ से जुनवानी से आईआईटी भिलाई तक नहर में पाइप डालकर नवीन मार्ग व सौंदर्यीकरण कार्य 2.3 किलोमीटर
45 करोड़ से नंदिनी रोड से अवंतीबाई चौक तक केनाल रोड निर्माण 4 किलोमीटर
4.5 करोड़ से गौरव पथ रोड छावनी चौक से गोल मार्केट वैशाली नगर तक 3 किलोमीटर मार्ग चौड़ीकरण
4 करोड़ की लागत से जुनवानी चौक से अवंतीबाई चौक तक 4 किलोमीटर तक मार्ग चौड़ीकरण
35 करोड़ की लागत से डबरापारा चौक से हथखोज पुलिया से एसीसी चौक से धमधा रोड तक 14 किलोमीटर तक हाफ रिंग रोड निर्माम
4 करोड़ की लागत से वार्ड 69 व 70 हुडको में 3.5 किलोमीटर डामरीकृत मार्गों का चौड़ीकरण
3.23 करोड़ की लागत से नेहरू नगर अंडरब्रिज से भिलाई नगर रेलवे स्टेशन तक रेलवे लाइन के समानान्तर 1.5 किलोमीटर मार्ग निर्माण
2 करोड़ की लागत से रामनगर गौरव पथ से आजाद चौक तक मार्ग का चौड़ीकरण
1.21 करोड़ की लागत से वार्ड 18 कांट्रेक्टर कॉलोनी लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल तक साक्षरता चौक तक सर्विस रोड का चौड़ीकरण व डामरीकरण
1.99 करोड़ की लागत से वार्ड 22 कुरूद बस्ती से गोकुल नगर तक 1.5 किलोमीटर मार्ग का डामरीकरण का निर्माण।
– 1.11 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत वार्ड 25 जवाहर नगर वेंडिंग जोन से ज्योतिबा फुले चौक तक 1.5 किलोमीटर मार्ग का डामरीकरण व नाली निर्माण
– 163 करोड़ की लागत से 35 मार्गों का निर्माण
– 40.61 करोड़ की लागत से जोन 2 कुरूद क्षेत्र में आंतरिक मार्गों के सीसी व बीटी रोड का उन्नयन
– 2.99 करोड़ की लागत से वार्ड 22 कुरूद गोकुल नगर से चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज कचांदूर तक डामरीकरण व नाली निर्माण
– 17 करोड़ की लागत से इंदू आईटी स्कूल से हाउसिंग बोर्ड तक नाला चैनेलाइजेशन
– 29 करोड़ की लागत से जोन 2 कुरूद क्षेत्र में नाली व पुल निर्माण कार्य कालीबाड़ी नाला से कचांदुर नाला तक
– 15 करोड़ की लागत से की लागत से तालाबों का उन्नयन व सौंदर्यीकरण
– 110 करोड़ की लागत से नेहरू नगर प्रियदर्शिनी परिसर में करीब 35 एकड़ क्षेत्र में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, इंडोर स्टेडियम, स्वीमिंग पुल व रिक्रिएशन पार्क निर्माण,
– 2.50 करोड़ की लागत से वार्ड 42 इस्पात क्लब में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स निर्माण
– 108 करोड़ की लागत से जन स्वास्थ्य के दृष्टि से नगर की कॉलोनियों के सीवर लाइन का पुर्ननिर्माण व उन्नयन कार्य