एक जुलाई से कक्षाएं शुरू, छात्र नहीं
जारी अकादमिक कैलेंडर के मुताबिक कॉलेजों में प्रवेश चलते रहेंगे, लेकिन जिनका प्रवेश हो चुका होगा, उनकी नियमित कक्षाओं की शुरुआत 1 जुलाई से हो चुकी है। दिसंबर में इन विद्यार्थियों की सेमेस्टर परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी।इस साल से इंटर्नशिप जरूरी
नई शिक्षा नीति में स्नातक छात्रों के लिए इंटर्नशिप को जरूरी किया गया है। अकादमिक कैलेंडर से स्नातक छात्रों की लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद उनको इंटर्नशिप करने जाना होगा। विश्वविद्यालय स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा परिणाम प्रथम सेमेस्टर के लिए दिसंबर में घोषित करेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि प्रत्येक सेमेस्टर 90 दिनों की अवधि में संचालित होगा।कक्षाओं में गैरहाजिरी नहीं चलेगी
उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि नियमित छात्रों को कॉलेज में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य होगी। स्नातक और स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षाओं में प्रत्येक विषय के दो आंतरिक मूल्यांकन में शामिल होना अनिवार्य होगा। जिन छात्रों की कॉलेज में हाजिरी कम होगी उनके पैरेंट्स को इसकी सूचना दी जाएगी।जानिए… किस कोर्स में कितनी सीटें
बीए 17125बीएससी 18880
बीकॉम 13379
बीबीए 1280
बीसीए 1695 कॉलेजों में एडमिशन जारी है। 31 जुलाई तक सामान्य नियम से एडमिशन दिए जाएंगे जबकि इसके बाद कुलपति की अनुुमति से 14 अगस्त तक प्रवेश मिलेगा। – डॉ. राजेश पांडेयक्षेत्रीय अपर संचालकउच्च शिक्षा