नियुक्तियों और नए कॉलेजों के संबंध में कोई बड़े फैसले शामिल नहीं हुए। कार्यपरिषद की बैठक औपचारिकता और स्वागत सत्कार तक सिमटकर रह गई। बैठक में विश्वविद्यालय के लिए करीब 40 करोड़ रुपए के बजट का अनुमोदन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि, पहले तक विश्वविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्तियों में 5 वीं और 8वीं पास को भी रख लिया जाता था, लेकिन अब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए भी कम से कम १२वीं पार उत्तीर्ण होना जरूरी होगा।
CG News: टीचिंग एसोसिएट्स का वेतन बढ़ेगा
इस बैठक में टीचिंग एसोसिएट और टीचिंग असिस्टेंट की सैलरी को लेकर नया निर्णय लिया गया है। पहले तक इन दोनों ही टीचिंग स्टाफ को 30 से 40 हजार रुपए का वेतन दिया जाता था, जिसे अब कामधेनु
विश्वविद्यालय ने रिवाइज कर दिया है। अब पीएचडी डिग्रीधारी टीचिंग एसोसिएट को एकमुश्त 62 हजार रुपए वेतन मिलेगा।
वहीं नेट, सेट क्लीयर असिस्टेंट को 57 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। इसके अलावा विद्यार्थियों से लिया जाने वाला खेल व सांस्कृतिक मद के पैसा का अब विभाजन होगा। विश्वविद्यालय 60 फीसदी राशि स्वयं रखेगा, जबकि संबद्ध कॉलेज को 40 फीसदी राशि मिलेगी।
कार्यपरिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि, नियुक्तियों में नेट, सेट और पीएचडी के उमीदवारों को बोनस अंक दिए जाएंगे। नेट क्लीयर उमीदवार को 7 अंक व पीएचडी डिग्रीधारी को 8 अंक मिलेंगे। इसके अलावा करीब 10 साल से कामधेनु
विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों ने अपनी एलुमनी की राशि नहीं ली है, जो बढ़कर करीब 35 लाख रुपए तक पहुंच गई है। अब कामधेनु विश्वविद्यालय इस राशि का उपयोग छात्रों के लिए ही करेगा। बैठक में निर्णय लिया गया है कि, इस राशि से सांस्कृतिक कार्यक्रम, एलुमनी मीट सरीखे कार्यक्रम व कार्य कराए जाएंगे।