scriptCG Crime: रथयात्रा की भीड़ में 16 लोगों की मोबाइल चोरी, एक महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार | Mobiles of 16 people stolen during Rath Yatra crowd | Patrika News
भिलाई

CG Crime: रथयात्रा की भीड़ में 16 लोगों की मोबाइल चोरी, एक महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: रथ यात्रा के दौरान बड़ी संया में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। उसी के बीच कई लोगों के मोबाइल चोरी होने की शिकायतें सामने आईं थीं। लोगों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई।

भिलाईJul 05, 2025 / 12:20 pm

Love Sonkar

CG Crime: रथयात्रा की भीड़ में 16 लोगों की मोबाइल चोरी, एक महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

रथयात्रा की भीड़ में 16 लोगों की मोबाइल चोरी (Photo Patrika)

CG Crime: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के एक महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 16 मोबाइल बरामद किए गए है, जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 55 हजार रुपए है।
भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि 27 जून की घटना है। रथ यात्रा के दौरान बड़ी संया में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। उसी के बीच कई लोगों के मोबाइल चोरी होने की शिकायतें सामने आईं थीं। लोगों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई। भिलाई नगर टीआई प्रशांत मिश्रा ने अपराध पंजीबद्ध किया। थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम गठित कर खोजबीन शुरू की।
मोबाइल बेचते पकड़ाई महिला तब खुला राज

टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि 3 जुलाई को सूचना मिली कि एक महिला सिविक सेंटर, भिलाई में चोरी का मोबाइल बेचने ग्राहक की तलाश कर रही है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में कैंप-1 छावनी निवासी इमला 27 जून को रथ यात्रा के दौरान अपने साथियों बिल्लू नौशाद (36) और सुनील उर्फ रोहित (27) के साथ मिलकर मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। महिला की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: रथयात्रा की भीड़ में 16 लोगों की मोबाइल चोरी, एक महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो