scriptCG Crime: स्कूटर सवार युवक की हत्या, रास्ता रोककर सीने में घोप दिया चाकू | A young man riding a scooter was murdered, he was stabbed | Patrika News
भिलाई

CG Crime: स्कूटर सवार युवक की हत्या, रास्ता रोककर सीने में घोप दिया चाकू

CG Crime: स्कूटर सवार युवक का रास्ता रोक कर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। बदमाश युवक मौके से फरार हो गए। पाटन एसडीओपी अनूप लकड़ा ने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है।

भिलाईJul 05, 2025 / 02:03 pm

Love Sonkar

CG Crime: पत्नी और ससुर पर चाकू से हमला, पति सहित दो लोग फरार

पत्नी और ससुर पर चाकू से हमला (Photo patrika)

CG Crime: उतई थाना अंर्तगत बदमाशों ने एक स्कूटर सवार युवक का रास्ता रोक कर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। बदमाश युवक मौके से फरार हो गए। पाटन एसडीओपी अनूप लकड़ा ने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है। कुम्हारी जंजगीरी निवासी राजकुमार यादव (30 वर्ष) अपने माता पिता के साथ उतई थाना क्षेत्र के चंद्राकर फार्म हाउस में रहकर काम करता है। घटना की रात राजकुमार स्कूटर से मोरीद और डूंडेरा के बीच पहुंचा था। उसी दौरान एक वाहन पर सवार दो-तीन युवक पहुंचे और उसका रास्ता रोक लिया। उस पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया।
राजकुमार बचने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने सीने में वार कर दिया। वह लहुलूहान सड़क किनारे गिर गया। ग्रामीणों ने उसे देखा तो 108 की मदद से उतई अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरे दिन सुबह उपचार के बीच उसने दम तोड़ दिया। एसडीओपी ने बताया कि राजकुमार घायल अवस्था में सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा था।
ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर उतई पुलिस पहुंची। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि उसके शरीर पर दो से तीन जगह धारदार हथियार के निशान थे। मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: स्कूटर सवार युवक की हत्या, रास्ता रोककर सीने में घोप दिया चाकू

ट्रेंडिंग वीडियो