scriptपल्सर में छिपे कोबरा ने मारी फुफकार तो कांप उठा युवक, देखें वीडियो | mp news Cobra Snake Was hiding in Bike at home | Patrika News
बेतुल

पल्सर में छिपे कोबरा ने मारी फुफकार तो कांप उठा युवक, देखें वीडियो

mp news: घर में खड़ी पल्सर बाइक के मास्क में छिपकर बैठा था कोबरा सांप, देखते ही घर के सदस्यों के उड़े होश…।

बेतुलJun 24, 2025 / 04:14 pm

Shailendra Sharma

betul

बाइक के मास्क में छिपा था कोबरा। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश में बारिश का सीजन आते ही सर्पदंश और सांपों के निकलने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। बारिश होने से सांप अपने बिलों से निकलकर सूखे स्थानों की तलाश में घरों में जाकर छिपने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के बैतूल से सामने आया है जहां एक कोबरा सांप घर में खड़ी पल्सर बाइक में जाकर छिप गया। युवक जैसे ही बाइक के पास पहुंचा तो कोबरा की फुफकार सुन उसके रोंगटे खड़े हो गए। गनीमत रही कि वक्त पर बाइक में छिपे कोबरा सांप को रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया वरना सांप किसी को काट भी सकता था।
देखें वीडियो-

पल्सर बाइक के मास्क में छिपा था कोबरा


घटना बैतूल शहर के रामनगर क्षेत्र की है जहा रहने वाले गोपाल बर्डे के मकान में पोर्च में उनकी पल्सर बाइक खड़ी हुई थी। इसी बाइक में एक कोबरा सांप जिसकी लंबाई करीब 3 फीट थी आकर मास्क में छिपकर बैठ गया था। जैसे ही गोपाल बर्डे की नजर बाइक में छिपे कोबरा सांप पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए उन्होंने तुरंत स्नैक कैचर विशाल विश्वकर्मा को दी जिसके बाद विशाल मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद सांप को बाइक से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें

हॉस्पिटल के डिलीवरी वार्ड में बिस्तर पर कान के पास बैठा था सांप, नर्स को डसा..


स्नैक कैचर ने किया रेस्क्यू


बाइक में छिपे कोबरा का जिस वक्त स्नैक कैचर विशाल विश्वकर्मा रेस्क्यू कर रहे थे तब मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इसका पूरा वीडियो मोबाइल से बनाया है। वीडियो में दिख रहा है कि सांप मास्क के अंदर छिपकर बैठा था और जैसे ही स्नैक कैचर ने मास्क हटाकर सांप को पकड़ने की कोशिश की तो सांप छटपटाकर गिर गया और फिर भागने लगा। हालांकि भागने से पहले ही स्नैक कैचर ने दोबारा उसे पकड़ लिया और फिर डिब्बे में बंद कर सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। सांप के पकड़े जाने के बाद बर्डे परिवार ने राहत की सांस ली है।

Hindi News / Betul / पल्सर में छिपे कोबरा ने मारी फुफकार तो कांप उठा युवक, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो