scriptएमपी में नेशनल प्लेयर की मौत, वार्म अप के दौरान चक्कर खाकर गिरे और तोड़ दिया दम | National hockey player Shubham Yadav of Betul dies | Patrika News
बेतुल

एमपी में नेशनल प्लेयर की मौत, वार्म अप के दौरान चक्कर खाकर गिरे और तोड़ दिया दम

National hockey player Shubham Yadav – मध्यप्रदेश में एक नेशनल प्लेयर की मौत हो गई है। प्रदेश के बैतूल में यह घटना हुई।

बेतुलJul 11, 2025 / 09:36 pm

deepak deewan

National hockey player Shubham Yadav of Betul dies

National hockey player Shubham Yadav of Betul dies- image social media

National hockey player Shubham Yadav – मध्यप्रदेश में एक नेशनल प्लेयर की मौत हो गई है। प्रदेश के बैतूल में यह घटना हुई। यहां एक सीनियर राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी की मौत हो गई। मेजर ध्यान चंद हॉकी स्टेडियम में यह दुखद घटना घटी। वे एक मैच खेलने की तैयारी में लगे थे। वार्म अप के दौरान वे चक्कर आकर गिर पड़े और दम तोड़ दिया। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। उन्हें पहले भी अटैक आ चुका था। राष्ट्रीयस्तर के हॉकी खिलाड़ी की यूं असामयिक मौत से हर कोई दुखी हो उठा। खबर सुनकर अस्पताल में उनके प्रशंसकों की भीड़ लग गई।
बैतूल के नेशनल प्लेयर शुभम यादव की अचानक मौत हो गई। वे एक मैच खेलने के पहले वार्म अप कर रहे थे। साथी प्लेयर्स ने बताया कि वार्म अप के दौरान ही वे अचानक रुक गए और फिर चक्कर आकर नीचे गिर गए।
शुभम यादव के नीचे गिरते ही साथी प्लेयर्स और आसपास के लोग दौड़कर आए और उन्हें उठाने की कोशिश की। लोगों ने उनकी नब्ज भी देखी और सीपीआर भी दिया। शुभम यादव को फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

मेरा मकान तोड़ा तो 20 साल में बीजेपी नेताओं ने जो मकान बनवाए उनको भी गिरवाऊंगा…बिफरे पूर्व विधायक

30 वर्ष के शुभम यादव राष्ट्रीयस्तर के हॉकी खिलाड़ी थे। वे नेशनल गेम खेल चुके थे। बैतूल के खंजनपुर इलाके के निवासी थे। हॉकी के नेशनल प्लेयर के रूप में पूरे इलाके के लोग उनसे परिचित थे। शुभम यादव ने हॉकी की राष्ट्रीयस्तर की अनेक प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपने हुनर का लोहा मनवाया था। उनकी असामयिक मौत से हर शहरवासी गमगीन हो उठा है।

6 माह पहले हार्ट अटैक आया था जिसके बाद स्टंट डाला

साथी प्लेयर्स और कोच अजय मिश्रा ने बताया कि शुभम वेल्डिंग का काम करते थे। उन्हें करीब 6 माह पहले हार्ट अटैक आया था जिसके बाद स्टंट डाला गया था। उनकी एक साल पहले ही शादी हुई थी। परिवार में मां और छोटा भाई भी है।

Hindi News / Betul / एमपी में नेशनल प्लेयर की मौत, वार्म अप के दौरान चक्कर खाकर गिरे और तोड़ दिया दम

ट्रेंडिंग वीडियो