प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री जोराराम ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि 18 माह में कांग्रेस के 5 वर्षों से ज्यादा विकास कार्य हुए हैं। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत 10 करोड़ पौधों का लक्ष्य है। राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए हैं। वंदेगंगा जल संरक्षण अभियान, संबल पखवाड़ा से राजस्व लाभ और पेपर लीक मुक्त परीक्षाओं का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि नदियों को जोड़ने की रामसेतु लिंक परियोजना की तर्ज पर पश्चिमी राजस्थान के लिए डीपीआर बनाई जा रही है। वहीं, जोधपुर-पाली-बालोतरा के प्रदूषित पानी की निकासी को लेकर भी बजट में पेयजल लाइन की घोषणा की गई है।
जवाब में सिर्फ रिपोर्ट तैयार कर मरम्मत कराने की बात दोहराई
हालांकि इन तमाम योजनाओं के बीच यह सवाल बना रहा कि आखिर अब तक स्कूलों की हालत क्यों नहीं सुधरी? जवाब में मंत्री ने सिर्फ रिपोर्ट तैयार कर मरम्मत कराने की बात दोहराई। इस अवसर पर चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारियों ने जिलेभर में बरसात के मौसम को देखते हुए विद्यालयों का निरीक्षण कर जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों को चिह्नित किया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों, संस्था प्रधानों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना करते हुए जर्जर भवनों में किसी भी स्थिति में बच्चों को नहीं बैठाने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारियों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग और शिक्षा विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ विद्यालयों का दौरा किया। जर्जर पाए विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से विद्यालय संचालन अन्यत्र करने के निर्देश दिए। जिन भवनों के कक्षा-कक्ष में पानी के रिसाव की समस्या पाई, उन्हें बंद करने के लिए कहा।