राखी का धागा भले इस बार बॉर्डर तक न पहुंचे, लेकिन इन बहनों के दिल में भाई और देश दोनों के लिए अटूट प्रेम और सुरक्षा का संकल्प पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है। चौकियों पर तैनात ये बेटियां अपने हथियार और वर्दी के साथ रक्षाबंधन मनाकर पूरे देश को संदेश देती हैं कि असली राखी वही है, जिसमें सरहद महफूज रहे और देश चैन की नींद सोए।
- बीएसएफ में चार हजार के करीब महिलाएं
- राजस्थान में करीब एक हजार महिलाएं
- श्री गंगानगर में तारबंदी पर खेती के चलते महिला सैनिक ज्यादा
- पंजाब में महिला सैनिक सबसे ज्यादा
- पाकिस्तान से लगती हैं राजस्थान की 1035 किमी सीमा
- बॉर्डर पर तीन सौ करीब बीएसएफ की सीमा चौकी
- चालीस हजार से अधिक सैनिक बॉर्डर पर तैनात