बाड़मेर शहर की तरफ जाने पर मनाही
जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से बाड़मेर शहर की तरफ जाने से रोक दिया है। प्रशासन ने कहा है कि जिले के जो भी व्यक्ति गांव या कस्बे में हैं और वो बाड़मेर शहर की तरफ यात्रा करना चाहते हैं, उन सबसे अनुरोध है कि कृपया बाड़मेर शहर की यात्रा न करें। राजस्थान के जिन 6 जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है, वे बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और फलोदी हैं। इन जिलों में पुलिस अनाउंसमेंट कराकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है।संदिग्ध वस्तु दिखने पर पुलिस को सूचित करें- प्रशासन
बाड़मेर पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि ‘आप सब से अनुरोध है कि किसी भी व्यक्ति को अपने घरों के आसपास कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो उसे छुए नहीं, तुरंत पुलिस को सूचित करें। जैसलमेर और बाड़मेर में पुलिस बाजारों को बंद करवा रही है। पोकरण में लोगों से तुरंत अपने घर जाने को कहा गया है। बाहर इकट्ठा होने पर पूरी तरह से बैन है। लोगों की सुरक्षा को लेकर सभी जिले निर्देश जारी कर रहे हैं।कलक्टर टीना डाबी ने जारी किए निर्देश
देश की सुरक्षा को लेकर बाड़मेर की जिला कलक्टर टीना डाबी ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे चौकन्ने और सतर्क रहें। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करें।हवाई हमले की स्थिति में रिस्पॉन्स
नागरिकों को दिन और रात, किसी भी समय संभावित एयर रेड/ इनकमिंग प्रोजेक्टाइल परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। प्रशासन द्वारा सायरन बजाने एवं सूचित करने पर पूर्ण सतर्कता के साथ सुरक्षित स्थान पर शरण लें और क्लीयरेंस की सूचना आने तक वहीं रहें।राजस्थान की पचपदरा रिफाइनरी को निशाना बनाकर पाक ने दागी मिसाइल, सेना ने 35 KM पहले ही हवा में मार गिराई
ब्लैक आउट के नियम
प्रशासन द्वारा सूचित करने पर पूर्ण ब्लैक आउट की पालना सुनिश्चित करें। सूर्यास्त के बाद कम से कम एवं अति आवश्यक परिस्थिति में ही घर से बाहर निकलें। घरों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों की सभी रोशनियां बुझा दें या उन्हें ढक दें ताकि कोई भी प्रकाश बाहर न जाए। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक कदम हैं।