scriptPahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक ने लिया बड़ा एक्शन, हाई अलर्ट मोड पर BSF, डबल हुई जवानों की संख्या | Pahalgam Attack: Rangers increased at Pakistan post on Rajasthan border, BSF also increased its manpower | Patrika News
बाड़मेर

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक ने लिया बड़ा एक्शन, हाई अलर्ट मोड पर BSF, डबल हुई जवानों की संख्या

Pahalgam Terror Attack: बाड़मेर जिले में भारत-पाक सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ कर दी है।

बाड़मेरApr 26, 2025 / 07:02 pm

Rakesh Mishra

Pahalgam Attack
भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम की घटना के बाद उत्पन्न तनाव के चलते दोनों देश हाई अलर्ट पर हैं। पश्चिमी सीमा से लगे राजस्थान के बॉर्डर पर पाकिस्तान ने अपनी पोस्टों पर रेंजर्स की तैनाती बढ़ा दी है। एक पोस्ट पर पांच से छह पाक रेंजर्स तैनात किए गए हैं। इधर, भारत ने भी बीएसएफ की सभी चौकियों पर नफरी बढ़ाने के साथ अधिकारियों को बॉर्डर पर भेज दिया है।
बाड़मेर के सामने पाकिस्तान की एक दर्जन से अधिक चौकियां हैं। इनमें गडरा सिटी, आलियानी, गडरा सिटी फॉरवर्ड, मूसा की ढाणी, न्यू आजाद सहित अन्य पोस्टों पर पिछले दो दिनों से पाकिस्तान रेंजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। पहले जहां दो-तीन रेंजर्स ही नजर आते थे, अब हर पोस्ट पर छह से आठ की नफरी कर दी गई है। पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर गश्त भी नियमित कर दी गई है, जो सामान्यत: नहीं होती थी।

चौकियों पर अब 24 घंटे की तैनाती

भारत की ओर से हाई अलर्ट के बाद बीएसएफ की नफरी दोगुनी कर दी गई है। चौकियों पर अब 24 घंटे की तैनाती के साथ गश्त की दूरी भी कम कर दी गई है।

ड्रोन गतिविधियों पर नजर

पाकिस्तान की ओर से पूर्व में ड्रोन और गुब्बारे इस क्षेत्र में देखे गए थे। अब चौकसी और बढ़ा दी गई है ताकि ऐसी किसी भी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

सीमा क्षेत्र के गांवों में बढ़ाई चौकसी

बाड़मेर जिले में भारत-पाक सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ कर दी है। बॉर्डर से सटे हाईवे पर रात्रि गश्त तेज कर दी गई है और कई स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। थानों में हथियारबंद जवानों की तैनाती के साथ ही बॉर्डर की पुलिस चौकियों पर अतिरिक्त स्टाफ लगाया गया है।
इसी कड़ी में जोधपुर रेंज के आइजी विकास कुमार दो दिवसीय दौरे पर मुनाबाव बॉर्डर पहुंचे। उन्होंने जैंसिधर और आकली गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। इस दौरान सीएलजी सदस्यों से भी संवाद किया गया। इससे पहले बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना भी 250 किमी सीमा क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं।
यह वीडियो भी देखें

तस्कर नेटवर्क पर भी निगरानी

पश्चिमी सीमा के बॉर्डर क्षेत्रों में पाकिस्तान का तस्कर नेटवर्क पहले से सक्रिय रहा है। इन कुख्यात तस्करों पर अब पुलिस, बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां कड़ी नजर रखे हुए हैं। पुलिस को सचेत किया गया है ताकि इन तस्करों का इस्तेमाल किसी साजिश में उपकरण के रूप में न हो सके।

सीएलजी सदस्यों संग बैठक

गडरारोड थाना क्षेत्र के सुंदरा, मुनाबाव, बिजराड़, सेड़वा, बाखासर समेत सीमावर्ती इलाकों में पुलिस हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही है। इस दौरान सीएलजी (सिटीजन लॉयजन ग्रुप) सदस्यों के साथ भी बैठक की गई। एसपी मीना ने भी सीमावर्ती गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद किया और सुरक्षा को लेकर जागरूक किया।

Hindi News / Barmer / Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक ने लिया बड़ा एक्शन, हाई अलर्ट मोड पर BSF, डबल हुई जवानों की संख्या

ट्रेंडिंग वीडियो