scriptपहलगाम आंतकी हमले पर सरकारी टीचर की विवादित पोस्ट से मचा हड़कंप, हरकत में आई पुलिस; शिक्षा विभाग ने भी लिया एक्शन | Barmer government teacher arrested for posting controversial post on Pahalgam terror attack | Patrika News
बाड़मेर

पहलगाम आंतकी हमले पर सरकारी टीचर की विवादित पोस्ट से मचा हड़कंप, हरकत में आई पुलिस; शिक्षा विभाग ने भी लिया एक्शन

Government Teacher Objectionable Comment On Pahalgam Attack: आतंकी हमले को लेकर राजस्थान सहित देशभर आक्रोश व्याप्त है। इस बीच राजस्थान में एक सरकारी टीचर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विवादित पोस्ट अपलोड कर दी।

बाड़मेरApr 26, 2025 / 09:16 am

Anil Prajapat

Government Teacher Objectionable Comment On Pahalgam Attack
Rajasthan Government Teacher: बाड़मेर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों हुए आतंकी हमले को लेकर राजस्थान सहित देशभर आक्रोश व्याप्त है। इस बीच राजस्थान में एक सरकारी टीचर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विवादित पोस्ट अपलोड कर दी। जिससे अब हड़कंप मचा हुआ है।
हैरान कर देने वाली बात ये है कि आतंकी हमले को लेकर देश के लोगों में गुस्सा है। राजस्थान सहित जगह-जगह आ​तंकियों को सबक ​सीखाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन, सरकारी टीचर ने आतंकी हमले को प्रोपेगेंडा बताया है। इस पोस्टर के बाद पुलिस महकमा भी हरकत में आ गया। वहीं, शिक्षा विभाग ने भी विवादित पोस्ट करने वाले शिक्षक पर बड़ा एक्शन लिया है।
Government Teacher Objectionable Comment On Pahalgam Attack

आतंकी हमले को बताया था प्रोपेगेंडा

गुड़ामालानी थाना पुलिस के अनुसार पायला कल्ला ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीपाजी की ढाणी में पदस्थापित टीचर जसवंत डाभी निवासी गोलिया कला ने सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले को लेकर सेना, सरकार और मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करते हुए मृतकों की सूची शेयर की। साथ ही आतंकी हमले को प्रोपेगेंडा बताया था।

ये डाला था स्टेटस

सरकारी टीचर ने स्टेटस पर आतंकी हमले को प्रोपेगेंडा बताते हुए मृतकों की लिस्ट डाली थी। उसने लिखा था ​कहा कि ‘अगर धर्म पूछ कर मारा होता, तो शायद सैय्यद आदिल हुसैन शाह जिंदा होता।‘ टीचर ने देश की मीडिया पर झूठ फैलाने का आरोप भी लगाया। साथ में कहा कि पहलगाम पुलवामा की तरह एक प्रोपेगेंडा है। टीचर के स्टेटस का स्क्रीनशॉट लेकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, बाद में पोस्ट को ​डिलीट कर दिया गया है।
barmer police

टीचर गिरफ्तार, शिक्षा विभाग ने भी दिए जांच के आदेश

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने पर पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि आरोपी शिक्षक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया पुलिस की शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए है।
यह भी पढ़ें

पहलगाम अटैक के बाद आपत्तिजनक पोस्ट, मच गया हड़कंप

माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

बाड़मेर के एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर किसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने पर लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने सोशल मीडिया पर खास नजर बनाए रखने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस लगातार आतंकी हमले को लेकर विवादित पोस्ट करने वालों पर नजर रख रही है।

Hindi News / Barmer / पहलगाम आंतकी हमले पर सरकारी टीचर की विवादित पोस्ट से मचा हड़कंप, हरकत में आई पुलिस; शिक्षा विभाग ने भी लिया एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो