scriptपर्यटन की आड़ में अब पाकिस्तान बॉर्डर पर कर रहा ऐसा काम, हाई अलर्ट मोड पर आए BSF के जवान | IND-PAK Border: Pakistani Focus On Shift Muslim In Sindh Area BSF On High alert Mode After Pahalgam Attack | Patrika News
बाड़मेर

पर्यटन की आड़ में अब पाकिस्तान बॉर्डर पर कर रहा ऐसा काम, हाई अलर्ट मोड पर आए BSF के जवान

एक तरफ जहां पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला किया है, वहीं इधर पश्चिमी सीमा के वीरान इलाके में पर्यटन की आड़ में पाकिस्तान द्वारा अवांछित लोगों को बॉर्डर तक लाने की आशंका है।

बाड़मेरApr 25, 2025 / 02:22 pm

Akshita Deora

पाकिस्तान सीमा पर नजर रखते हुए बीएसएफ के जवान।

रतन दवे

राजस्थान की सीमा से लगते पाकिस्तान बॉर्डर पर अभी तापमान 44 डिग्री है, वहीं पहलगाम की घटना के बाद यहां सुरक्षा को लेकर भी पारा गर्म है। बीएसएफ हाई अलर्ट पर है और पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं।
बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान पश्चिमी सीमा पर अपनी करतूतों से बाज नहीं रहा है। एक तरफ जहां पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला किया है, वहीं इधर पश्चिमी सीमा के वीरान इलाके में पर्यटन की आड़ में पाकिस्तान द्वारा अवांछित लोगों को बॉर्डर तक लाने की आशंका है। पाकिस्तान ने वीरान पड़े सिंध इलाके की ओर आबादी बढ़ाने और सुविधा विस्तार का प्लान शुरू किया है। कराची से जीरो लाइन स्टेशन (खोखरापार) तक पर्यटन की विशेष रेल मार्च में शुरू की है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: पहलगाम अटैक के बाद आपत्तिजनक पोस्ट, मच गया हड़कंप

इसके दो फेरे हो चुके हैं। इस रेल से आने वाले पर्यटकों को मुनाबाव बॉर्डर तक लाकर भारत की सीमा दिखाई जा रही है, जबकि यहां सूने बॉर्डर पर देखने लायक कुछ भी नहीं है। पर्यटन की आड़ में ही रेस्टोरेंट व अन्य सुविधाओं का विस्तार करने लगा है, जिससे सीमा के इस इलाके तक आबादी विस्तार हो। आशंका है कि पर्यटन की आड़ में पाक यहां पर अपनी खुफिया एजेंसी के लोगों को ला रहा है।

मुस्लिम आबादी को बसाने की योजना

सिंध के इलाके में हिन्दुओं की आबादी ज्यादा है। पाकिस्तान में एक प्रतिशत हिन्दू ही बचे हैं, इनमें से अधिकांश इसी क्षेत्र में हैं। इस इलाके में अब बहुसंख्यक मुस्लिम आबादी को बसाने की योजना बनाई जा रही है।

पाकिस्तान ने बीते दिनों बनाए दो बंकर

पाकिस्तान में बीते दिनों दो बंकर बनाए थे, जिसमें से एक जीरो लाइन के भीतर ही बना दिया। भारत ने सामने बंकर बनाना शुरू किया तो पाक ने इसे हटाया। एक बंकर अभी भी जीरो लाइन से सटा बना हुआ है।

पाक अब सिंध पर दे रहा ध्यान

हाई अलर्ट मोड़ पर हैं। पाक ने बंकर का निर्माण हटा दिया है, एक अभी बना है। पाकिस्तान की रेल दो बार आई है। निर्माण कार्य व अन्य गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। पाकिस्तान सिंध पर ध्यान दे रहा है।
राजकुमार बसाटा, डीआइजी बीएसएफ, बाड़मेर

यह भी पढ़ें

खुशखबर, राजस्थान को सिंधु नदी का पानी मिलने की उम्मीद जगी, चर्चाएं हुई तेज

Hindi News / Barmer / पर्यटन की आड़ में अब पाकिस्तान बॉर्डर पर कर रहा ऐसा काम, हाई अलर्ट मोड पर आए BSF के जवान

ट्रेंडिंग वीडियो