scriptबाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खेत में बने कमरे में मिला नशे का जखीरा, 1.19 करोड़ का डोडा पोस्त और SUV जब्त | Barmer Police Major Action Drug Cache Found in Farm Room 1.19 Crore Worth Doda Post and SUV Seized | Patrika News
बाड़मेर

बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खेत में बने कमरे में मिला नशे का जखीरा, 1.19 करोड़ का डोडा पोस्त और SUV जब्त

बाड़मेर ग्रामीण पुलिस ने तिरसिंगड़ी गांव के खेत में दबिश देकर कमरे में छुपाए गए 7.89 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किए। बाजार मूल्य 1.19 करोड़ आंका गया। एक आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया। पुलिस तस्करों के नेटवर्क की जांच में जुटी है।

बाड़मेरJul 28, 2025 / 01:39 pm

Arvind Rao

Barmer News

40 कट्टों में छुपाया 7.89 क्विंटल डोडा पोस्त जब्त (फोटो- पत्रिका)

बाड़मेर: ग्रामीण थाना पुलिस ने रविवार को तिरसिंगड़ी गांव में दबिश देकर भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद कर एक लग्जरी एसयूवी को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद डोडा पोस्त की बाजार मूल्य 1.19 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस आरोपी से खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।

संबंधित खबरें


एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से पुलिस को सूचना मिली थी कि तिरसिंगड़ी गांव स्थित एक खेत में बने कमरे में भारी मात्रा में डोडा पोस्त रखा गया है, जिसकी क्षेत्र में आपूर्ति होनी है। सूचना पुख्ता होने पर ग्रामीण थानाधिकारी विक्रम चारण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर खेत मालिक हिदायत खान पुत्र शेरा खान निवासी तिरसिगड़ी के खेत में दबिश दी गई।

पुलिस ने खेत में बने कमरे में छुपाकर रखा 7 क्विंटल 89 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। साथ ही मादक पदार्थों के परिवहन में प्रयुक्त एसयूवी जब्त करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी नगरखान पुत्र हुसैन खान को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।


सप्लाई की थी तैयारी


पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि फतेहगढ़ निवासी अनवरखान ने डोडा पोस्त की सप्लाई पहुंचाई है। 40 कट्टों में भरा डोडा पोस्त स्थानीय स्तर पर सप्लाई होना था। पुलिस मामले से जुड़े तस्करों को लेकर पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अनवर खान ने सप्लाई पहुंचाई थी। यह डोडा पोस्त की खेप चितौडगढ़ से आना सामने आया है। पुलिस तस्करों के नेटवर्क को खंगाल रही है।


इनकी रही विशेष भूमिका


एसपी मीना ने बताया कि कार्रवाई में हेड कांस्टेबल आनंद सिंह व कांस्टेबल रतन सिंह की विशेष भूमिका रही। इसके अलावा एएसआई रामाराम, कांस्टेबल बाबू सिंह, सज्जन सिंह, नारायण सिंह, मगाराम, रतनलाल, मूलाराम, डीसीआरबी के लुंभाराम व शिवरतन शामिल रहे।

Hindi News / Barmer / बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खेत में बने कमरे में मिला नशे का जखीरा, 1.19 करोड़ का डोडा पोस्त और SUV जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो