scriptइस प्यार को क्या नाम दूं! तीन बच्चों के पिता को भा गई 15 साल की साली, रात के अंधेरे में किया कुछ ऐसा… | What should I call this love! A father of three children fell in love with his 15 year old sister-in-law, | Patrika News
बरेली

इस प्यार को क्या नाम दूं! तीन बच्चों के पिता को भा गई 15 साल की साली, रात के अंधेरे में किया कुछ ऐसा…

बरेली में एक जीजा को अपनी साली से प्यार हो जाता है और वह उसे घर से भगा ले जाता है। युवक के खुद की तीन बेटियां हैं। साली के पिता ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को दामाद बहला फुसलाकर भगा ले गया।

बरेलीMay 28, 2025 / 01:03 pm

Avaneesh Kumar Mishra

बरेली : बरेली में एक जीजा को अपनी साली से प्यार हो जाता है और वह उसे घर से भगा ले जाता है। युवक के खुद की तीन बेटियां हैं। युवक की शादी 10 साल पहले हुई थी। उस समय उस साली की उम्र मात्र पांच साल थी। अब साली की उम्र 15 साल है। लेकिन इस बेमेल जोड़ी को हम प्यार का नाम कैसे दे सकते हैं? इसे तो हैवानगी ही बोला जाएगा।

यह है पूरा मामला

पूरा मामला उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के शाही थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवती की 10 साल पहले रामपुर जिले के एक गांव में एक युवक से हुई थी। महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। लेकिन, धीरे-धीरे पति का आकर्षण अपनी पत्नी की तरफ कम होने लगा। क्योंकि यहां तो दूसरा ही खेल चल रहा था। जीजा तो अपनी साली से इश्क लड़ाने में व्यस्त था। दोनों छुपछुपकर एक दूसरे से मिलते। मस्त बातें करते। लेकिन अब दोनों का मन साथ रहने के लिए करने लगा तो साली ने जीजा से कहा कि आप चुपके से आना हम दोनों भाग चलेंगे। बस फिर क्या था एक दिन जीजा चुपके से साली के घर पहुंचा और दोनों रफूचक्कर हो गए। अब पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

15 साल की है साली

बेटी के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है. उन्होंने कहा, ‘मैंने 10 साल पहले अपनी बड़ी बेटी की शादी की थी. 24 मई को मेरा दामाद घर आया. वह सबके साथ अच्छे से बात कर रहा था. इसलिए किसी को कुछ शक नहीं हुआ. रात को खाना खा के बाद सभी लोग सो गए. इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर दामाद उसकी 15 साल की बेटी को ले गया. सुबह जब सभी लोग जागे तो घर में दामाद गायब मिला. बेटी भी नहीं थी. इसके बाद पूरा मामला समझ आ गया.’
यह भी पढ़ें

Jaunpur Murder News : जौनपुर में दिनदहाड़े डी-फार्मा छात्र की हत्या, बीच सड़क पर मारे चाकू, ASP ने बताई यह वजह

उन्होंने कहा कि दामाद की शिकायत लेकर जब वह उसके घर पहुंचा तो उसके घर वालों ने उल्टे उन्हें ही धमकाना शुरू कर दिया. इसके बाद उसकी बड़ी बेटी को उसकी तीन बेटियों के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी और उसकी बेटी की तलाश कर रही है. क्योंकि दोनों कहीं भाग गए हैं. जल्द ही दोनों को पकड़कर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

Hindi News / Bareilly / इस प्यार को क्या नाम दूं! तीन बच्चों के पिता को भा गई 15 साल की साली, रात के अंधेरे में किया कुछ ऐसा…

ट्रेंडिंग वीडियो