scriptरमाडा होटल में घुसी अनियंत्रित कार, रिसेप्शन तक जा टकराई, महिला अधिवक्ता चला रही थीं, जाने फिर क्या हुआ | Uncontrolled car entered Ramada Hotel, hit the reception, a female advocate was driving, know what happened next | Patrika News
बरेली

रमाडा होटल में घुसी अनियंत्रित कार, रिसेप्शन तक जा टकराई, महिला अधिवक्ता चला रही थीं, जाने फिर क्या हुआ

शहर के पॉश रमाडा होटल में शुक्रवार देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार कार होटल के मुख्य द्वार को तोड़ते हुए सीधे रिसेप्शन तक जा घुसी।

बरेलीJul 28, 2025 / 10:07 am

Avanish Pandey

बरेली
शहर के पॉश रमाडा होटल में शुक्रवार देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार कार होटल के मुख्य द्वार को तोड़ते हुए सीधे रिसेप्शन तक जा घुसी।

यह हादसा होटल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसका वीडियो रविवार को वायरल हो गया।

संबंधित खबरें

डिनर के बाद महिला अधिवक्ता ने संभाला स्टेरिंग

कार चला रही थीं एक महिला अधिवक्ता, जो अपने पति (डॉक्टर) के साथ डिनर पर होटल आई थीं।
कार बैंक गियर में थी और गलती से एक्सीलेटर दबने पर वह बेकाबू हो गई।
कार ने होटल का कांच का दरवाजा तोड़ डाला और सीधे रिसेप्शन एरिया में जा घुसी।

बाल-बाल बचे चार लोग

घटना के वक्त होटल के गेट पर खड़े दो और बाहर खड़े दो अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।

पुलिस और होटल प्रबंधन ने कहा आपस का मामला ?

मौके पर बारादरी थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया, कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
होटल मैनेजर प्रदीप कुमार ने भी घटना को छोटी बात बताते हुए किसी भी शिकायत से इनकार किया।

वीडियो हुआ वायरल

होटल के CCTV फुटेज में कार के घुसने और लोगों के भागने का पूरा दृश्य कैद हो गया। रविवार को जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, शहर भर में चर्चा का विषय बन गया।

Hindi News / Bareilly / रमाडा होटल में घुसी अनियंत्रित कार, रिसेप्शन तक जा टकराई, महिला अधिवक्ता चला रही थीं, जाने फिर क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो