प्रेमनगर क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग छात्रा के पिता ने बताया कि ग्राम एहलादपुर निवासी प्रमोद प्रजापति उनकी बेटी को 25 अप्रैल 2024 को बहला-फुसलाकर अपनी मौसी के घर ले गया। वहां उसने बेटी के साथ जबरन अश्लील हरकतें कीं, वीडियो और फोटो बना लिए और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो पूरे परिवार को खत्म कर देगा।
छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने एक हफ्ते तक उसे बंधक बनाकर शारीरिक शोषण की कोशिश की। इस दौरान प्रमोद की मौसी, मौसा, चाचा योगेश प्रजापति और भाई मनोज प्रजापति ने मारपीट भी की और कहा कि जैसा प्रमोद कर रहा है करने दो, नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे। डर के मारे छात्रा चुप रही और कॉलेज जाना छोड़ दिया। 24 अप्रैल की रात आरोपी फिर उसे उठाकर ले गया। इस बार वह अपने चाचा और भाई के साथ बाइक से आया और छात्रा को ग्राम प्रधान के घर ले गया। वहां से पुलिस को बुलाया गया, लेकिन कार्रवाई की बजाय छात्रा को चुपचाप परिजनों के हवाले कर दिया।
इसके बाद से आरोपी प्रमोद लगातार छात्रा का कॉलेज में पीछा कर रहा है, गेट पर खड़ा रहता है और रास्ता रोककर छेड़खानी करता है। वह बार-बार फोन और मैसेज कर दबाव बना रहा है। उसकी हरकतों से तंग आकर छात्रा की सहेलियों ने भी दूरी बना ली है। पीड़िता ने बताया कि प्रमोद के मामा प्रदीप कुमार खुद को पुलिसकर्मी बताकर धमकी दे रहा है कि ज्यादा से ज्यादा कुछ महीने सस्पेंड होगा, लेकिन दोबारा बहाल होकर सबको देख लेगा।
डरे-सहमे परिवार ने सीओ प्रथम आशुतोष शिवम से न्याय की गुहार लगाई है। सीओ के आदेश के बाद प्रेमनगर पुलिस न पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। प्रेमनगगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही। जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।