जानकारी के अनुसार तीनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे तभी मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र में पराग फैक्ट्री के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से मिले दस्तावेजों के आधार पर युवकों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे दी है।
आंवला क्षेत्र के गांव करूआ ताल निवासी 19 वर्षीय आकाश पुत्र स्व. रामवीर सिंह और 20 वर्षीय माधव राम पुत्र जगपाल सिंह की मौत हो गई। वहीं तीसरा साथी 20 वर्षीय अमर सिंह पुत्र बेचेलाल गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों दोस्त डाक कांवड़ लेने के लिए शुक्रवार को हरिद्वार गए थे और शनिवार तड़के बाइक से वापस गांव लौट रहे थे।
हादसे में मारे गए आकाश का शुक्रवार को ही जन्मदिन था। वह इंटरमीडिएट का छात्र था। परिजनों ने बताया कि उसे घर पर रोकने की बहुत कोशिश की गई। कहा गया कि जन्मदिन की पार्टी करेंगे, लेकिन आकाश कांवड़ लाने की जिद पर अड़ा रहा और अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार निकल गया। अगले ही दिन उसकी लाश घर पहुंची।
आकाश के चाचा उदयवीर ने बताया कि आकाश के पिता रामवीर और बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। अब घर में उसकी मां सीमा देवी ही रह गई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम पसरा है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन और उसके चालक को पकड़ लिया जाएगा।