स्थानीय लोगों ने पुल के नीचे शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी, क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए सीओ सिटी आशुतोष शिवम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की। शव को मौके से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलेगा राज
सिपाही संजय शनिवार की शाम तक ड्यूटी पर मौजूद था और रात में वह घर नहीं लौटा। जब परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल बंद मिला। इसके कुछ घंटों बाद ही पुल के नीचे उसका शव मिलने की सूचना आई। संजय के शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस इसे संदिग्ध मानकर चल रही है और कई पहलुओं से जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है, दुर्घटना है या फिर किसी आपराधिक साजिश के तहत हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।
आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
सीओ सिटी आशुतोष शिवम का कहना है कि इस मामले की गहनता से जांच करने के लिए एक टीम गठित कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और उसके मोबाइल कॉल डिटेल्स को भी खंगालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि घटना से पूर्व वह किन लोगों के संपर्क में था। जल्द की मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।