हाइवे पर मांस के लोथड़े देख पुलिस को दी गई सूचना
युवक का इस हाल में शव सहजनवां क्षेत्र के समधिया बड़गो मार्ग देर चादबारी गांव के पास एक व्यक्ति ने देखा। उसने इसकी सूचना प्रधान प्रदीप श्रीवास्तव को दी। शरीर के आगे का हिस्सा सड़क से चिपका हुआ था। पुलिस ने गांव में आई एक बारात बस्ती से आई थी, पुलिस ने बारात में भी आए कई लोगों से पूछताछ की।
फॉरेंसिक टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ किया मुआयना
एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो श्वान घटनास्थल से घघसरा मगहर मार्ग पर समधिया चौराहे से संतकबीरनगर के मगहर हाइवे तक पहुंचा। मगहर हाईवे से घघसरा मार्ग स्टेट लेन हाइवे पर कई जगह मांस के टुकड़े मिले, जिसे जांच के लिए फोरेंसिक टीम ने कब्जे में लिया है। पुलिस आशंका जता रही है कि घटना संतकबीरनगर जिले की भी हो सकती है। क्योंकि शव की जो स्थिति है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है। शरीर वाहन में फंसकर कम से कम किलोमीटर घसीटता हुआ शव यहां आया है। फिलहाल पुलिस की जांच पड़ताल जारी है।